Indian Railway देने जा रहा लाखो लोगो को नौकरी, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित इन राज्यों के लोगो को मिलेगा काम
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बीच जूझ रहे भारत को अब राहत मिलने वाली है. Indian Railway ने घोषणा की है कि वो लाखो लोगो को रोजगार देगा। आपको बता दे की रेलवे ने अरबो का बजट बना लिया है.
देश के रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने ट्वीटर में ट्वीट करके बताया कि हम रेलवे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने जा रहे है. इस प्रोजेक्ट में 1800 करोड़ रुए खर्च होंगे। प्रवासी मजदूरों के अलावा अन्य लोगो को भी रोजगार मिलेगा।
इन राज्यों के लोगो को मिलेगा रोजगार
रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने बताया की हमारा टारगेट मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, ओडिसा, झारखण्ड राज्यों में है. इसका नाम गरीब कल्याण योजना रखा गया था.
- रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से आए बयान के अनुसार 125 दिनों के इस अभियान को मिशन मोड पर तैयार किया जाएगा।
- 116 जिलों में मजदूरों को काम मिल पाएगा। - कुल 160 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों को चिन्हित किया गया है।- रेलवे ने कुछ ऐसे कार्यों को भी चिन्हित किया है, जो रूत्रहृक्रश्वत्रस् के तहत पूरे होंगे। - जिसमें लेवल क्रॉसिंग्स के आसापास रोड बनाने, रेलवे स्टेशन तक के रोड, ट्रैक के करीब नाले बनाना व इनकी सफाई करना, रेलवे ट्रैक्स की रिपेयरिंग, पौधारोपड़ जैसे काम होंगे।