कन्हैयालाल हत्याकांड: दर्जी का गला काटने वाला हत्यारा मोहम्मद रियाज 22 साल से अपने घर नहीं गया
Kanhaiyalal murder case: कन्हैयालाल का गला काटने वाला मुस्लिम हत्यारा मुहम्मद रियाज अपने भाई के मरने पर भी घर नहीं गया था;
उदयपुर हत्याकांड: उदयपुर के धानमंडी में 28 जून की दोपहर को गौस मुहम्मद और मुहम्मद रियाज जब्बार ने कन्हैयालाल नामक दर्जी का इस लिए गला काट डाला। जिस मुस्लिम हत्यारे द्वारा दर्जी का गला काटा गया उसका नाम मुहम्मद रियाज है. जो असल में भीलवाड़ा जिले के आसींद का रहने वाला था. लेकिन पिछले 20 साल से उदयपुर में रह रहा था और इस दौरान वो कभी अपने घर नहीं गया था. जब उसके भाई की मौत हुई थी तब भी वो अपने घर वापस नहीं गया था. यह बात खुद हत्यारे के भाई-भतीजों ने मिडिया से बताई है.
कन्हैयालाल के हत्यारे मुहम्मद रियाज के भाई अब्दुल अयूब ने बताया है कि उसने पूरे परिवार और गांव का नाम खराब किया है. उदयपुर में वो कहां रहता था, किसके सम्पर्क में था हमें कुछ नहीं मालूम। 20-22 साल से हमारा कोई कनेक्शन नहीं है. उसने गलत काम किया है. उसे सज़ा मिलनी चाहिए।
हत्यारे के भतीजे नासिर का कहना है कि वो रिश्ते में हमारा चाचा लगता है लेकिन उसने हमारे परिवार की बदमानी की है, भीलवाड़ा में उसकी करतूत से भाईचारा खराब हुआ है. मेरे अब्बू मुहम्मद इक़बाल की मौत पर भी वो नहीं आया था, यहां से जाने के बाद उससे बात नहीं होती है.
22 साल पहले छोड़ दिया था घर
मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने इस घटना के बाद मुहम्मद रियाज के भीलवाड़ा वाले घर में सुरक्षा बढ़ा दी है. हत्यारे के घर वालों का कहना है कि वो साल 2000 में ही घर से निकल गया था. अपने वालिद मुहम्मद जब्बार लोहार की मौत के बाद वो उदयपुर रहने चला गया था. 9 भाइयों में वो सबसे छोटा है.
गौस मुहम्मद उदयपुर का ही रहने वाला है
दूसरा आरोपी गौस मुहम्मद अंसारी राजस्थान के उदयपुर का ही रहने वाला है.वह कई सालों ने मोहम्मद रियाज का साथी था. जब कन्हैयालाल ने सोशल मिडिया में नूपुर शर्मा का समर्थन वाला पोस्ट डाला था. तभी से दोनों हत्यारों ने उसे जान से मारने की तैयारी कर ली थी. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया और अंत में एक बेक़सूर को जिहादियों ने मार डाला
इस मामले की जाँच अब NIA कर कर रही है, गृहमंत्री शाह ने इसकी जानकरी दी है. कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार..... आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें