CJI UU Lalit: कौन हैं चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया यूयू ललित

Next Chief Justice of India UU Lalit: CJI एनवी रमणा (NV Ramana) के बाद यूयू ललित चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बन गए हैं

Update: 2022-08-27 09:30 GMT

Who Is Justice UU Lalit: चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI) एनवी रमणा (NV Ramana) 26 अगस्त को सेवानिवृत हो गए हैं. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में पूरे देश की न्यायपालिका की बागडोर संभालने के लिए नए CJI का चयन हो गया है . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस यूयू ललित को भारत का चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बनने की शपथ शनिवार को दिला दी है. CJI UU Lalit का पूरा नाम उदय उमेश ललित (Uday Umesh Lalit) है.



सिर्फ 3 महीने का होगा कार्यकाल 

 CJI यूयू ललित भी इसी साल 8 नवंबर के दिन सेवानिवृत हो जाएंगे। नए CJI  यूयू ललित  सिर्फ तीन महीने कार्य संभालने के बाद 8 नवंबर को वह रियाटर हो जाएंगे। मतलब उनका CJI रहते हुए कार्यकाल सिर्फ 26 अगस्त से 8 नवंबर तक का होगा। 

कौन हैं जस्टिस यूयू ललित 

Who Is Justice UU Lalit: बता दें कि जस्टिस यूयू ललित देश में लिए गए कई बड़े फैसलों का हिस्सा रहे हैं. जैसे ट्रिपल तलाक।  CJI UU Lalit देश के ऐसे दूसरे चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया हैं जिन्हे बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया से शीर्ष अदालत की बेंच में प्रमोट किया गया है. 

जस्टिस यूयू ललित का जन्म 9 नवंबर 1957 में हुआ था, वह महाराष्ट्र हाई कोर्ट के फेमस वकील थे, 1983 से उन्होंने प्रैक्टिस शुरू की थी, दिसम्बर 1985 में उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस की थी. उसके बाद दिल्ली आ गए इसके बाद 1986 से साल 1992 तक पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के साथ भी काम किए. 

13 अगस्त 2014 में जस्टिस ललित को एक प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता से सीधे सुरीम कोर्ट का न्ययाधीश नियुक्त किया गया था. इनसे पहले 1964 में जस्टिस एस एम सिकरी जो सुप्रीम कोर्ट में वकील थे उन्हें न्यायाधीश बना दिया गया था और साल 1971 में वह 13 वें CJI बनाए गए थे. 


Tags:    

Similar News