बस कर ले ये काम! हर व्यक्ति को जीवन भर मिलेगा ₹50,000 पेंशन

Saral Pension Yojana: हर कोई अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है.;

Update: 2022-11-27 13:10 GMT

Saral Pension Yojana

LIC Saral Pension Yojana: हर कोई अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी निवेश करने का सोच रहे है और उससे जिंदगीभर ताबड़तोड़ मुनाफा कमाना चाहते है. अगर आप भी निवेश करने का विचार बना रहे है तो आज हम आपको ऐसी एक LIC की स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको 60 साल नहीं बल्कि 40 की एज में पेंशन मिल सकती है. चलिए जानते है इस स्कीम के बारे में...

LIC Saral Pension Yojana

- आपको बता दें कि LIC की इस स्कीम का नाम सरल पेंशन योजना (Saral Pension) जो एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है.

- इसमें पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है.

- इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी.

- अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी लौटा दी जाती है.

- सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है.

- इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है.

जानिए कब और कितनी मिलेगी पेंशन?

- इस योजना में आपको 4 विकल्प मिलते हैं.

- आप पेंशन हर महीने ले सकते हैं, हर तीन महीने में ले सकते हैं, हर 6 महीने में ले सकते है या फिर 12 महीने में ले सकते हैं. आप जो विकल्प चुनेंगे, आपकी पेंशन उतनी अवधि में आने लगेगी.

- अब सवाल उठता है कि इस सरल पेंशन योजना के लिए आपको कितना पैसा देना होगा, तो हम आपको बता दें कि ये आपको खुद चुनना होगा.

- यानी जितने भी अमाउंट की पेंशन आप चुनेंगे, आपको उस हिसाब से पेमेंट करना होगा.

- अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी, तीन महीने की 3000 रुपये, 6 महीने की 6000 रुपये और 12 महीने की 12000 रुपये न्यूनतम पेंशन लेनी होगी, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

- यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे.

- इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है.

Tags:    

Similar News