JIO Diwali Offer 2022: 2016 में 2 साल फ्री इंटरनेट देने के बाद एक बार फिर मुकेश अंबानी ने दिया जियो ग्राहकों को दिवाली गिफ्ट, हाई-स्पीड इंटरनेट फ्री देने की घोषणा, फटाफट जाने
JIO Diwali Offer In Hindi: जियो अपने ग्राहकों के लिए बड़ा-बड़ा ऐलान करता रहता है. आपको बता दे की जियो ने अपनी शुरूआती दिनों में 2 साल फ्री इंटरनेट और कालिंग की सुविधा दी थी.
JIO Diwali Offer 2022: जियो अपने ग्राहकों के लिए बड़ा-बड़ा ऐलान करता रहता है. आपको बता दे की जियो ने अपनी शुरूआती दिनों में 2 साल फ्री इंटरनेट और कालिंग की सुविधा दी थी. जियो ने एक बार फिर दिवाली के सीजन पर 'JioFiber Double Festival Bonanza' ऑफर की शुरूआत की है. इस लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत जियोफाइबर सब्सक्राइबर्स को चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करवाने पर 15 दिनों के लिए फ्री में हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा दी जाएगी। साथ ही वाउचर्स के साथ 100 प्रतिशत वैल्यू भी वापस मिल जाएगी।
बताते चले की जो ग्राहक 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच जियोफाइबर का नया कनेक्शन लेते हैं। इन सब्सक्राइबर्स को 599 रुपये या फिर 899 रुपये कीमत वाले प्लान्स के साथ छह महीने का रीचार्ज करवाना होगा। इसके बाद 15 दिन फ्री इंटरनेट सेवाओं के अलावा अन्य फायदे दिए जा रहे हैं। डबल फेस्टिवल बोनांजा ऑफर में नया जियोफाइबर कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को छह महीने के लिए 599 रुपये या फिर 899 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करवाना होगा। ऐसा करने पर उन्हें दो अतिरिक्त फायदे मिलेंगे। पहले तो उन्हें 15 दिनों के लिए अतिरिक्त हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा और दूसरे उन्हें 100 प्रतिशत वैल्यू बैक भी दिया जाएगा।
599 रूपए का प्लान
कंज्यूमर्स को ये प्लान कम से कम 6 महीने के लिए खरीदना होगा। इसके लिए यूजर्स को 4241 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें 3594 रुपये प्लान के, जबकि 647 रुपये GST देना होगा। नए कंज्यूमर्स को इस प्लान के साथ 4500 रुपये के वाउचर मिलेंगे। इसमें AJio, रिलायंस डिजिटल और NetMeds के 1000 रुपये के वाउचर मिलेंगे। वहीं 1500 रुपये का वाउचर Ixigo का मिलेगा। इसके अलावा इन सभी कंज्यूमर्स को 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। यानी यूजर्स को 6 महीने के लिए ये रिचार्ज प्लान लेना होगा। इस प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके अलावा 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और 550 से ज्यादा ऑन डिमांड चैनल्स का बेनिफिट मिलेगा।
899 रुपये का प्लान
इस प्लान को आप 6 महीने या 3 महीने के लिए खरीद सकते हैं। 6 महीने की बात करें तो इसमें यूजर्स को 6,365 रुपये (5,394 रुपये + 971 रुपये GST) खर्च करने होंगे। इस प्लान में यूजर्स को 6500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा। वाउचर के साथ यूजर्स को 2000 रुपये का AJio कूपन, 1000 रुपये का रिलायंस डिजिटल कूपन और 500 रुपये का NetMeds कूपन मिलेगा। वहीं 3000 रुपये का Ixigo का कूपन मिल रहा है। सभी कंज्यूमर्स को इस प्लान के साथ भी 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से डेटा, 14 OTT का सब्सक्रिप्शन और 550 ऑन डिमांड चैनल्स मिलेंगे।