Indian Railway: इन रेलवे स्टेशनों में अब 50 रुपये में मिलेगा Platform Ticket

त्योहारी सीजन शुरू होने वाले है ऐसे में रेलवे में टिकट को लेकर भगदड़ मचने की पूरी संभावना है.;

Update: 2021-10-09 12:28 GMT

Indian Railway

मुंबई: त्योहारी सीजन शुरू होने वाले है ऐसे में रेलवे में टिकट को लेकर भगदड़ मचने की पूरी संभावना है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को तगड़ा झटका दे दिया है. भरित रेलवे ने मुंबई से आने वाली ट्रेनों के  प्लेटफॉर्म की टिकट के दाम बढ़ने की घोषणा की है. बता दे की रेलवे के नए नियम अनुसार अब  प्लेटफ्रॉम के टिकट 50 रूपए तक महंगे मिलेंगे. 

इन प्लेटफ्रॉम के टिकट हुए महंगे 

मुंबई डिवीजन के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादार और पनवले स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए अब 50 रूपए देने होंगे. 

इसलिए महंगा हुआ प्लेटफ्रॉम टिकट 

जानकारी के मुताबिक एक तरफ कोरोना संक्रमण की संभावना तो दूसरे तरफ त्योहारी सीजन में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते होते रेलवे ने प्लेटफ्रॉम टिकट बढ़ाने का ऐलान किया है. 

मास्क अनिवार्य 

जानकारी के मुताबिक स्टेशन में अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है तो उससे जुर्माना वसूल किया जायेगा. मास्क न लगाने वालो के ऊपर 500 रूपए का जुर्माना लगाया जा रहा है. 

Tags:    

Similar News