Indian Railway Free Ticket: इस ट्रेन में 73 साल से नहीं लग रहा टिकट का पैसा, आप भी करे सफर

Indian Railway Free Ticket: इस ट्रेन में 73 साल से नहीं लग रहा टिकट का पैसा, आप भी करे सफर! Ticket money is not being used in this train for 73 years, you should also travel;

Update: 2022-04-29 07:15 GMT

Indian Railway Free Ticket: रेलवे का विस्तार होने के बाद अब यात्रा करना बेहद आसान हो चुका है. देश में ट्रेनों की संख्या लगभग 12,167 पैसेंजर ट्रेन है. लगभग ट्रेन में 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. ऐसे में आज हम आपको उस ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है जिसमे लोग 73 साल से फ्री में सफर कर सकते हैं. 

Indian Railway Free Ticket

हम जिस ट्रेन की बारे में बात कर रहे है वो हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है. अगर आप भाखड़ा नागल बांध देखने जाते हैं, तो आप फ्री में इस ट्रेन यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. दरअसल ये ट्रेन नागल से भाखड़ा बांध तक चलती है. जानकारी के मुताबिक पिछले 73 सालो से 25 गांवों के लोग ट्रेन में फ्री में सफर कर रहे हैं.

Indian Railway Free Ticket

इस ट्रेन का संचालन 1949 में हुआ था. गांव के 300 लोग इस ट्रेन में रोजाना सफर करते हैं. इस Train के बारे में आपको बता दे इसमें न तो कोई हॉकर और न ही आपको इसमें टीटीई मिलेगा. ये ट्रेन सुबह 7:05 पर नंगल से चलती है और लगभग 8:20 पर ये ट्रेन भाखड़ा से वापस नंगल की ओर आती है. वहीं दोपहर में एक बार फिर 3:05 पर ये नंगल से चलती है और शाम 4:20 पर ये भाखड़ा डैम से वापस नंगल को आती है.


Tags:    

Similar News