Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! 75 ट्रेने रद्द हुई, देखें लिस्ट...
Indian Railway IRCTC Hindi News: चक्रवाती तूफान जवाद के चलते भारतीय रेलवे ने देश भर की कुल 75 ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है.;
Indian Railway IRCTC Hindi News: चक्रवाती तूफान जवाद के चलते भारतीय रेलवे ने देश भर की कुल 75 ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है. यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने इन ट्रनों को 4, 5 एवं 6 दिसंबर तक कैंसिल (Train Cancelled) करने का फैंसला लिया है. इसके पहले गुरुवार को ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच तकरीबन 95 रेलगाड़ियां रद्द करने से जुड़ा ऐलान किया था. देखिए रद्द हुई ट्रेनों की पूरी लिस्ट (See full list of canceled trains)...
4 दिसंबर को रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट (List of trains canceled on 4th December)
- 18045 हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस हावड़ा से।
- 12841 हावड़ा चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से।
- 22877 हावड़ा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस हावड़ा से।
- 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस जयनगर से।
- 18409 हावड़ा-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस हावड़ा से।
- 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस हावड़ा से।
- 12863 हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस हावड़ा से।
- 18532 विशाखापत्तनम-पलासा एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से।
- 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस हटिया से।
- 18047 हावड़ा-वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस हावड़ा से।
- 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल हावड़ा से।
- 22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटर सिटी एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से।
- 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस बिलासपुर से।
- 18517 कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस कोरबा से।
- 13351 धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस धनबाद से।
- 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।
- 20837 भुवनेश्वर-जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।
- 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस दुर्ग से।
- 08461 कटक-परादीप स्पेशल कटक से।
- 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस सिकंदराबाद से।
- 12513 सिकंदराबाद-गुवाहाटी एक्सप्रेस सिकंदराबाद से।
- 17480 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस तिरुपति से।
- 22606 विल्लुपुरम-पुरुलिया एक्सप्रेस विल्लुपुरम से।
- 17016 सिकंदराबाद-भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस सिकंदराबाद से।
- चेन्नई से 25.12840 चेन्नई-हावड़ा मेल।
- 18464 बैंगलोर-भुवनेश्वर प्रशांति एक्सप्रेस।
- 11019 सीएसएमटी, मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस मुंबई से।
- 17243 गुंटूर-रायगढ़ एक्सप्रेस गुंटूर से।
- 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से।
- 13352 अल्लेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस अल्लप्पी से।
- 12375 तांबरम-जसीडीह एक्सप्रेस तांबरम से।
- 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस जगदलपुर से।
- 20838 जूनागढ़ रोड-भुवनेश्वर एक्सप्रेस जूनागढ़ रोड से।
- 08462 पारादीप-कटक स्पेशल।
- 08454 कटक-भद्रक स्पेशल।
- 08453 भद्रक-कटक स्पेशल भद्रक से।
5 दिसंबर को रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट (List of trains canceled on 5th December)
- 18531 पलासा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस पलासा से।
- 18463 भुवनेश्वर-बैंगलोर प्रशांति एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।
- 12845 भुवनेश्वर-बैंगलोर कैंट एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।
- 22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटर सिटी एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से।
- 22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटर सिटी एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से।
- 17015 भुवनेश्वर-सिकंदराबाद विशाखा एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।
- 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस पुरी से।
- 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस गुनुपुर से।
- 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस पुरी से।
- 22871 भुवनेश्वर-तिरुपति एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।
- 18105 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस राउरकेला से।
- 17244 रायगडा-गुंटूर एक्सप्रेस रायगडा से।
- 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम विशेष रायपुर से।
- 08403 खुर्दा रोड-पुरी स्पेशल खुर्दा रोड से।
- 08427 अंगुल-पुरी स्पेशल अंगुल से।
- 12821 हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस हावड़ा से।
- 08431 कटक-पुरी स्पेशल कटक से।
- 17479 पुरी-तिरुपति एक्सप्रेस पुरी से।
- 22859 पुरी-चेन्नई एक्सप्रेस पुरी से।
- 11020 भुवनेश्वर-मुंबई सीएसएमटी कोणार्क एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।
- 18423 भुवनेश्वर-नयागढ़ टाउन एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।
- 08461 कटक-पारादीप स्पेशल कटक से।
- 22880 तिरुपति-भुवनेश्वर एक्सप्रेस तिरुपति से।
- 12838 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस पुरी से।
- 18444 पलासा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस पलासा से।
- 12842 चेन्नई-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से।
- 18106 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस पुरी से।
- 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर स्पेशल विशाखापत्तनम से।
- 08432 पुरी-कटक स्पेशल पुरी से।
- 12822 पुरी-हावड़ा धौली एक्सप्रेस पुरी से।
- 12875 पुरी-आनंद विहार नीलाचल एक्सप्रेस पुरी से।
- 08428 पुरी-अंगुल स्पेशल पुरी से।
- 08404 पुरी-खुर्दा रोड स्पेशल।
- 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस पुरी से।
- 18424 नयागढ़ टाउन-पुरी एक्सप्रेस नयागढ़ टाउन से।
- 08462 पारादीप-कटक स्पेशल।
- 08454 कटक-भद्रक स्पेशल कटक से।
- 08453 भद्रक-कटक स्पेशल भद्रक से।
6 दिसंबर को रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट (List of trains canceled on 6th December)
- 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस गुनुपुर से।
'कोरोना के कारण 2020-21 में यात्रियों के बीच AC सफर में 70% की गिरावट'
इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार (चार दिसंबर, 2021) को संसद को बताया कि कोरोना वायरस महामारी की चिंताओं को लेकर वातानुकूलित डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 2020-21 में 70 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है.
राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान, वातानुकूलित (एसी) डिब्बों से यात्रा करने वाले यात्रियों में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई और वर्ष 2020 में पिछले वर्ष के मुकाबले 70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
उन्होंने आगे बताया, "वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 के दौरान, वातानुकूलित (एसी) कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या क्रमशः 18.1 करोड़ और 4.9 करोड़ थी, जो अपने पिछले वर्ष की तुलना में (+3.92%) अधिक और (-73.23%) कम है."