त्योहार में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तोहफा,10 हजार रुपये एडवांस दे रही सरकार, ऐसे उठा सकेंगे लाभ..

त्योहार में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तोहफा,10 हजार रुपये एडवांस दे रही सरकार, ऐसे उठा सकेंगे लाभ..दिल्ली। मोदी सरकार ने त्योहारों को लेकर;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

त्योहार में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तोहफा,10 हजार रुपये एडवांस दे रही सरकार, ऐसे उठा सकेंगे लाभ..

दिल्ली। मोदी सरकार ने त्योहारों को लेकर कर्मचारियों के लिए खास प्लान बनाया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का एडवांस दे रही है। जिस पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। बताया गया है कि यह पैसा रुपे कार्ड के रूप में मिलेगा जिसकी वैद्यता 31 मार्च 21 तक होगी।

दिवाली से होली तक इस पैसे को खर्च किया जा सकता है। सरकार का मानना है कि कोरोना संकट में बिगड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की दिशा में अच्छा कदम होगा। बताया गया है कि दिवाली के बाद भी कर्मचारियों को एडवांस का लाभ मिलता रहेगा।

नोटबंदी के 4 साल, PM मोदी ने कहा इससे काले धन को कम करने में मदद मिली

सरकार एडवांस मनी को प्रीपेड रुपे कार्ड के रूप में आॅफर कर रही है। प्रीपेड रुपे कार्ड 31 मार्च 2021 तक एक्टिव रहेगा। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को 10 हजार एडवांस के अलावा 30 लाख से ज्यादा नाॅन गैजेस्टेड कर्मचारियों को बोनस भी दिया है। वहीं रुपे कार्ड से प्राप्त 10 हजार से शाॅपिंग, हवाई यात्रा का टिकट बुक करा सकते हैं।

LOC के पास मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए, जबकि 4 जवान हुए सहीद

महाराष्ट्र : दिवाली के बाद खुलेंगे स्कूल, गणित और विज्ञान जैसे कठिन विषयो पर दिया जायेगा जोर

इंदौर में सरकारी भूमि पर COMPUTER BABA का अवैध कब्जा हटाया गया, विरोध करने पर बाबा समेत 7 गिरफ्तार

टूट का डर, कांग्रेस दे रही प्रलोभन, 40 विधायकों को भाजपा ने भेजा पचमढ़ी..

एग्जिट पोल : बिहार में इस बार ‘महागठबंधन’ सरकार

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News