पहली बार Petrol से अधिक हुए Diesel के दाम, पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली। इतिहास में पहली बार Diesel के दाम Petrol से अधिक हो गए है. राजधानी नई दिल्ली में Diesel के दाम Petrol के मुकाबले अधिक हो गए हैं.;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT
पहली बार Petrol से अधिक हुए Diesel के दाम, पढ़ें पूरी खबर...
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। इतिहास में पहली बार Diesel के दाम Petrol से अधिक हो गए है. राजधानी नई दिल्ली में Diesel के दाम Petrol के मुकाबले अधिक हो गए हैं. बुधवार को डीजल के दाम में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यह लगातार 18वां दिन है जब डीजल के भाव बढ़े हैं.

इस तारीख से पहले की सभी टिकटें रेलवे ने की रद्द, पूरा मिलेगा रिफंड

इन 18 दिनों में डीजल (Diesel) 10.49 पैसे महंगा हो चुका है. वहीं, भारतीय इतिहास में पहली बार है जब डीजल के भाव पेट्रोल (Petrol) से ज्यादा हो गए हैं. हालांकि, 17 दिन की लगातार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम स्थिर हैं.

इन शहरों में डीजल अब भी सस्ता

  • दिल्ली के अलावा कई शहरों में अभी भी पेट्रोल के दाम डीजल के दाम के मुकाबले अधिक हैं. 
  • मुंबई में पेट्रोल 86.54 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं, डीजल का भाव 78.22 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में भी पेट्रोल के मुकाबले डीजल अभी सस्ता है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.04 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं, डीजल 77.17 रुपये के भाव पर है. इसी तरह,
  • कोलकाता में पेट्रोल का भाव 81.45 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 77.06 रुपये पर है.

जासूसी पर सख्त हुआ भारत, पकिस्तान दूतावास को 50% स्टाफ कटौती के दिए आदेश

ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव

आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के भाव की जानकारी सिर्फ एक मैसेज के जरिए ले सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करना होगा. इसी तरह, बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. इसके जरिए आप भाव पता कर सकते हैं.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News