Text Messages का जवाब देना हो तो ये ऐप करेगा Automatic reply, पढ़िए

Text Messages का जवाब देना हो तो ये ऐप करेगा Automatic reply, पढ़िए नई दिल्ली: दिनभर की भाग-दौड़ जिंदगी में हमें खुद के लिए टाइम मिल जाए इतना

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

Text Messages का जवाब देना हो तो ये ऐप करेगा Automatic reply, पढ़िए

नई दिल्ली: दिनभर की भाग-दौड़ जिंदगी में हमें खुद के लिए टाइम मिल जाए इतना ही बहुत है ऊपर से परिवार का ख्याल रखना और कई जरूरत की वजह से इंसान बहुत कुछ भूल भी जाता है. आज हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बता रहे है जो आपके BUSY रहने पर भी Text Messages का जवाब देगा। अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो बखूबी आप इसका इस्तमाल कर सकते है.

विकास की पत्नी बोली – माफी के काबिल नहीं था, मैं भी होती तो गोली मार देती

आपके फ़ोन में कोई ऐसा फीचर नहीं है जो Automatic मैसेज का reply करे. हमें किसी और ऐप की मदद लेनी ही पड़ती है. अब आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. इसके लिए आप एसएमएस ऑटो रिप्लाई (sms auto reply) ऐप (
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lemi.smsautoreplytextmessagefree&hl=en_IN
) की मदद ले सकते हैं. और इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाल  कर सकते है.

भारत ने अफगानिस्तान के हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों के वीजा अनुरोधों को प्रोसेस करना शुरू कर दिया है

इसे डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और Add/ Edit बटन पर टैप करें. इसमें बिजी प्रोफाइल बाय डिफॉल्ट सलेक्ट होता है. आप अपना नाम दर्ज करने के बाद मैसेज को कस्टमाइज कर सकते हैं. आप चाहें, तो यहां पर पहले से सेट प्रोफाइल को बदल भी सकते हैं. 

भारत में चीनी कंपनियों को सरकार के ठेके मिलने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण संशोधन किये गए

[signoff]  

Similar News