ICICI Bank Share: ब्रोकरेज ने आईसीआईसीआई बैंक शेयर के प्रति भरोसा जताया, आप भी करें इनवेस्ट

ब्रोकरेज कंपनियों ने आईसीआईसीआई बैंक शेयर (ICICI Bank Share) पर अपनी रिपोर्ट जारी कर जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद निवेशकों को पैसा लगाने की मंजूरी दी है।

Update: 2022-04-26 06:15 GMT

ICICI_BANK

ICICI Bank Share: लिस्टेड कंपनीयों शेयर बाजार में अपने तिमाही नतीजे घोषित कर रही हैं। अब प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। बैंक की तरफ से शानदार तिमाही नतीजे पेश किए। एक्सपर्ट के अनुसार पहले ही चौथी तिमाही में बैंक के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद जताई जा रही थी।

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर (ICICI Bank Share):

ब्रोकरेज कंपनियों ने आईसीआईसीआई बैंक शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी कर जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद निवेशकों को पैसा लगाने की मंजूरी दी है।अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आईसीआईसीआई बैंक के शेयर खरीद सकते हैं।

टारगेट प्राइस (Target Price):

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर खरीदने की बात Jfferies ने कहीं है। और 1070 रुपए का टारगेट प्राइस कर दिया है। इसके अलावा Nomura ने भी इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है। Nomura की तरफ से टारगेट प्राइस ₹960 दिया गया है।

ICICI Bank शेयर पर Credit Suisse पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है। इसके साथ ही Macquarie ने निवेशकों को ₹1000 का टारगेट दिया है. वहीं,CLSA ने इस शेयर को 1050 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।

गोल्डमैन सैक्स ने टारगेट प्राइस बढ़ाया ( How Much Goldman Sachs Raises Target Price
):

बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इस शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है। गोल्डमैन सैक्स ( Goldman Sachs) ने टारगेट प्राइस को ₹926 से बढ़ाकर ₹938 कर दिया है। बैंक ऑफ अमेरिका ने ₹960 का टारगेट प्राइस (Target Price) दिया है।



Tags:    

Similar News