WhatsApp Se PNR Status Kaise Check Kare: व्हाट्सअप पर ऐसे चेक करें PNR Status, जाने

यदि आपकी टिकट वोटिंग में है और आप आसनी से अपना स्टेटस चेक करना चाहते है तो बता दे की वॉट्सऐप पर आप आसानी से PNR और Live Status का स्टेट्स आसानी से चेक कर सकते हैं.

Update: 2023-10-18 04:34 GMT

Check PNR And Train Live Status Whatsapp: यदि आपकी टिकट वोटिंग में है और आप आसनी से अपना स्टेटस चेक करना चाहते है तो बता दे की वॉट्सऐप पर आप आसानी से PNR और Live Status का स्टेट्स आसानी से चेक कर सकते हैं. देशभर में त्योहार आने वाले है ऐसे में भीड़ बढ़ती जा रही है. और इंडियन रेलवे की साइट क्रैश हो जाती है.

अगर आप मैसेजिंग ऐप के जरिए PNR और लाइव ट्रेन की जानकारी फोन पर ही हासिल कर सकें तो ? जी हां दरअसल वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स लेकर आता है. इसी में से एक ये भी है कि आप वॉटस्ऐप के जरिए IRCTC की हर जानकारी वॉट्सऐप पर पा सकते हैं.

WhatsApp Se Kaise Check Kare PNR Status

- सबसे पहले Railofy के WhatsApp Chatbot Number +91-9881193322 को फोन में सेव करें.

- इसके बाद अपने व्हाट्सऐप में इस नंबर की चैट विंडो को ओपन करें.

- अब इस चैट विंडो में अपने रेलवे टिकट का PNR Number दर्ज करें और मैसेज सेंड कर दें.

- जैसे ही आप पीएनआर नंबर भेजेंगे, वैसे ही Railofy का Chatbot सभी डिटेल और अलर्ट्स के साथ ट्रेन की रियल टाइन जर्नी को आपके व्हाट्सऐप पर भेजेगा.

- अपनी यात्रा की शुरुआत करने से पहले ही आप पीएनआर नंबर को भेजकर अपनी सीट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News