E-Pass के लिए नई Website, जानिए कैसे करें अप्लाई | How to Apply E-Pass, Step-to-Step Process
How to Apply E-Pass: देश में Lockdown का चौथा चरण शुरू हो चुका है। Lockdown 4.0 में सरकार ने कई छूटें दी हैं लिए नई Website लॉन्च की है।
How to Apply E-Pass through New Website : देश में Lockdown का चौथा चरण शुरू हो चुका है। Lockdown 4.0 में सरकार ने कई छूटें दी हैं। सरकार ने ट्रैवल के लिए मूवमेंट E-pass Apply करने के लिए नई Website लॉन्च की है। यह बेवसाइट हिंदी, अंग्रेज़ी, तेलुगू, असमी और मलयालम में उपलब्ध है। इस Website को नेशनल इन्फर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने डिवेलप किया है। फिलहाल इस वेबसाइट के जरिए देशभर के 17 राज्यों के लिए ई-पास अप्लाई किया जा सकता है। इस वेबसाइट से ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं के अलावा ई-पास ऐप्लिकेशन का स्टेटस भी जान सकते हैं।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram