Gujarat Flood: गुजरात के जूनागढ़ में बारिश का तांडव, तेज बहाव में गाड़ियां बह गई
Gujarat Flood News: भारी बारिश से गुजरात में आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है।;
Gujarat Flood News: भारी बारिश से गुजरात में आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है। प्रदेश के जूनागढ़ समेत उसके आस पास के इलाकों में बाढ़ के चलते जान माल दोनों का नुकसान हो रहा है। बाढ़ के चलते कई लोग बेघर हो गए हैं। बाढ़ का पानी घरो में समाने रहा है। गाड़िया माचिस की डिब्बी की तरह पानी में बह रही हैं।
जूनागढ़ में भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। भारी बारिश के काऱण यहां बाढ़ आ गई है। निचले इलाको में पानी भर गया है।
इसी बीच मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात क्षेत्र के सौराष्ट्र-कच्छ के जूनागढ़, जामनगर, द्वारका, कच्छ, सूरत, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
इसी के साथ ही मौसम विभाग ने राजकोट, पोरबंदर, अमरेली, भावनगर, बोटाद, गिर सोमनाथ और दीव में अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा नर्मदा, भरूच डांग और तापी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।