Haryana Violence School Holiday Update: नूंह, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम में धारा 144 जारी, कई जिलों में इंटरनेट बंद, यहां स्कूलों में लगा ताला!

Haryana Nuh Violence, School Holiday News Update For Friday 3 August 2023: हरियाणा में 31 जुलाई को दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद नूंह और उसके आसपास के जिलों में अब स्थिति शांत होती नजर आ रही है।

Update: 2023-08-02 14:11 GMT

Haryana Nuh Violence, School Holiday News Update For Friday 3 August 2023: हरियाणा में 31 जुलाई को दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद नूंह और उसके आसपास के जिलों में अब स्थिति शांत होती नजर आ रही है। नूंह सुरक्षा कर्मियों की छावनी में तब्दील हो गया है। नूंह में हुई हिंसा का असर देश के कई राज्यों में दिखाई पड़ रहा है। दिल्ली, हरियाणा, यूपी के कई इलाको में प्रदर्शन किये जा रहे है।

बता दें की किसी भी आकस्मिक घटना को रोकने के लिए, नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में धारा 144 लागू है। नूंह और गुरुग्राम तथा फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित है। इसी के साथ ही एहतियात के तौर पर गुरुग्राम जिले के सोहना उपमंडल के शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।

दंगो को लेकर सीएम का बयान आया सामने

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नूंह जिले में हिंसा के दौरान छह लोगों की मृत्‍यु हो गई। खट्टर ने कहा की नूंह में हिंसा साजिश रचने वालों की लगातार पहचान की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी की अब तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच के लिए उन्हें रिमांड पर भेजा जाएगा। सीएम ने कहा  कि नूंह और उसके आसपास के इलाकों में स्थिति सामान्य है।

उन्होंने बताया की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है। हरियाणा के अन्य हिस्सों से कुछ घटनाएं सामने आईं थी, जिन पर तुरंत काबू पा लिया गया। उन्होंने नागरिकों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की 30 इकाइयां और केंद्र से अर्धसैनिक बलों की बीस कंपनियां तैनात हैं, जिनमें से 14 इकाइयां नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरुग्राम भेजी गई हैं।


Tags:    

Similar News