Haryana Nuh Violence: नूंह में कर्फ्यू तो 3 जिलों में लगी धारा 144, स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी
Haryana Nuh Violence School College Holiday, Gurugram, Faridabad, Palwal Section 144 News In Hindi: हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किये गए है। हरियाणा गृह विभाग के 31 जुलाई को रात साढ़े आठ बजे से 2 अगस्त रात 11:30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने आदेश जारी कर दिए हैं।;
Haryana Nuh Violence School College Holiday, Gurugram, Faridabad, Palwal Section 144 News In Hindi: हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किये गए है। हरियाणा गृह विभाग के 31 जुलाई को रात साढ़े आठ बजे से 2 अगस्त रात 11:30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने आदेश जारी कर दिए हैं।
फरीदाबाद, पलवल में कल स्कूल बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूंह में भड़की हिंसा को देखते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने एहतियातन कदम उठायें हैं। हिंसा को देखते हुए जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने मंगलवार को सभी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों की छुट्टी रखने के आदेश दिए। बताया जा रहा है की तीनों जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 144 लागू के तहत चार से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हरियाणा के नूंह में हुए दंगे के बाद डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी प्रमुख एडीजीपी आलोक मित्तल मेवात पहुंच गए हैं। बता दें की स्थिति को देखते हुए पूरे हरियाणा में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की इंटेलिजेंस विभाग की विंगों को भी अपने-अपने क्षेत्र में तमाम गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। तो वहीं CID चीफ की ओर से जारी निर्देशों में सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं की अगर कोई भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
चार जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
बता दें की दंगो के डर से नहूं में कर्फ्यू लगा दिया गया है। तो वहीं सरकार ने नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक इंटरनेट सर्विस भी बंद करने के आदेश दिए हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार नूंह और पलवर जिले में दसवीं कंपार्टमेंट और डीएलएड की परीक्षा रद्द कर दी गई है।
दूसरे समुदाय के युवकों ने किया पथराव और बवाल: सीईडी
बता दें की हरियाणा खुफिया विभाग की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है की नलहड़ के शिव मंदिर से फिरोजपुर झिरका तक निकाली जाने वाली जलाभिषेक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और पुलिस पर दूसरे समुदाय के कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की। इसके अलावा वहां से गुजर रहे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया और आग लगा दी।
केंद्र सरकार ने दिया सुरक्षा बल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नूंह में शांति व्यावस्था कायम करने के लिए हरियाणा सरकार के आवेदन पर केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तत्काल भेज दी हैं। इसके अलावा CRPF की चार कंपनियां, रैपिड एक्शन फोर्स की सात, बीएसएफ की दो और ITBP की दो कंपनियां और दी जाएंगी। बताया गया की जम्मू, अहमदाबाद और प्रयागराज से इन कंपनियों को नूंह के लिए रवाना कर दिया गया है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: CM खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर पर कहा कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. खट्टर ने कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।