Scholarship Scheme 2022: सरकार लाखो छात्रों को दे रही स्कॉलरशिप, 30 नवंबर है आवेदन की आखिरी तिथि, फटाफट से जानें
स्कॉलरशिप के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है।;
एमपी के लाखो छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं, आई.टी.आई., डिप्लोमा, बीएड, एमफिल, पीएचडी, स्नातक, स्नाकोत्तर एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों को ऑनलाईन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गई है।
संस्था स्तर पर आवेदक का ऑनलाईन आवेदन पूर्ण रूप से निरीक्षण, परीक्षण करने के उपरान्त ही नियमानुसार पात्र प्री-मेट्रिक विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाईन अपने सत्यापन उपरान्त अग्रिम स्तर के लिये 30 नवम्बर तक फारवर्ड किये जायेंगे एवं पोस्ट मेट्रिक विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाईन अपने सत्यापन उपरान्त अग्रिम स्तर के लिये 15 दिसम्बर तक फारवर्ड किये जायेंगे। यदि अधूरे आवेदन अग्रेषित किये जाते है तो उनके निरस्त होने की पूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी तथा इन प्रकरणों पर पुनः विचार नही किया जायेगा।