Good News: Free में मिल रहा JioPhone, साल भर फ्री इंटरनेट देने का ऐलान
Free में मिल रहा JioPhone, साल भर फ्री इंटरनेट देने का ऐलान! JioPhone is available for free, announced to provide free internet throughout the year;
Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. Jio ने अपने शुरआती दौर में देश में 2 साल Free Internet और Calling बांटी थी. Jio के पास एक से एक Plan है. जो आपके लिए बेहद खास है. आज हम आपको ऐसी एक तरकीब बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे आसानी से 4G फीचर फोन खरीद सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री. साथ ही इस JioPhone में आपको 1 साल की वैलिडिटी भी दी जाएगी. चलिए इस स्कीम के बारे में पूरे अच्छे तरीके से जानते है.
Jiophone Offer Details
JioPhone यूजर्स को बता दे की इस फ़ोन की कीमत महज 1,499 रुपये है. इसमें यूजर्स को नेटवर्क पर कॉल (call over network) करने के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग (Jio free voice calling) की सुविधा दी जाएगी. इस प्लान में कुल मिलाकर 24 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके प्लान की वैलिडिटी 2 साल है. इस प्लान में आपको Jio Apps का सब्सक्रिप्शन (Jio Subscription) भी फ्री दिया जाएगा.
Features of JioPhone
इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। इसका डिजाइन बहुत ही कॉम्पैक्ट है। फोन में हेडफोन जैक मौजूद है। साथ ही एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसमें अल्फ़ान्यूमेरिक कीपैड भी है। इसके अलावा टॉर्च लाइट, रिंगटोन, कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर, कॉल हिस्ट्री और फोन कॉन्टैक्ट्स आदि शामिल हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में 1500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 9 घंटे तक का टॉक टाइम देती है। 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट आपको मिलता है। 0.3 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। इसमें आपको My Jio, JioPay, JioCinema, JioSaavn, JioGames, JioRail, WhatsApp, GoogleAssistant, JioVideocall, Messages ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। ये फोन हिंदी, अंग्रेजी समेत 18 भाषाओं को सपोर्ट करता है।