Good News: दिवाली में कर्मचारियों को मिलगी 10 हजार रूपए ज्यादा सैलरी, पढ़िए
दिवाली में कर्मचारियों की रहेगी बल्ले-बल्ले.;
नई दिल्ली। दीवाली पर कर्मचारियों के बल्ले-बल्ले रहते है, क्योकि सरकार के साथ ही कंपनिया भी अपने कर्मचारियों को वेतन में तोफा देती है। उसी तरह सेल के कर्मचारियों को इस वर्ष की दीवाली में शानदार वेतन बढ़ोत्तरी का गिफ्ट मिला है। उनके वेतन-भत्ते में रिवीजन पर सहमति बन गयी है।
खबरों के तहत नेशनल ज्वायंट कमेटी फॉर स्टील के कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें प्रबंधन और कामगारों की यूनियनों के बीच समझौता हो गया है।
यह बनी सहमति
नई दिल्ली में हुई बैठक में शामिल हुए हिंद मजदूर सभा के नेताओं ने बताया कि नये समझौते के अनुसार सेल के सभी कर्मियों को 26.05 प्रतिशत वेतन-भत्ता देने पर सहमति बनी है।
उन्होने बताया कि जो समझौता हआ है। उससे सेल के सभी प्लांटों में काम करने वाले 70 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को 6 से 10 रूपये तक मासिक लाभ मिलेगा।
इन संगठनों ने लिया हिस्सा
बैठक में सेल के शीर्ष अधिकारियों के साथ एटक, इंटक, एचएमएस, सीटू और बीएमएस के प्रतिनिधि शामिल रहे। समझौते के बाद सेल प्रबंधन और तीन श्रमिक यूनियनों एटक, इंटक, एचएमएस के प्रतिनिधियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिया, जबकि दो यूनियनों सीटू और बीएमएस ने 28 प्रतिशत से कम भत्ते पर असहमति जतायी है।
बताया जा रहा है कि सेल के कामगारों का वेतन पुनरीक्षण 1 जनवरी 2017 से ही लंबित था। यूनियनों की ओर से 30 प्रतिशत भत्ते की मांग की जा रही थी, लेकिन 26.05 प्रतिशत भत्ते पर बात बनी है। प्रबंधन ने जनवरी 2020 से नये समझौते के अनुसार सभी कामगारों को एरियर देने पर भी सहमति जाहिर की है।