पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत, सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग

पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत, सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांगतमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में सथनकुलम गांव के पिता-पुत्र की कथित तौर

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत, सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग

तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में सथनकुलम गांव के पिता-पुत्र की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत के मामले को लेकर कई बड़ी हस्तियों समेत हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं। तूतीकोरिन जिले में पुलिस ने 19 जून को लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर पिता पुत्र को हिरासत में लिया था।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर #जस्टिसफॉरजयरामएंडबीनिक्स और #जस्टिसफॉरजयरामएंडफीनिक्स लगातार ट्रेंड कर रहा है। अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने न्याय की मांग करते हुए शनिवार (27 जून) को ट्वीट किया, ''बस बहुत हो गया! हम फुरसत से बैठकर इंसाफ की प्रतीक्षा नहीं कर सकते। ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पिता-पुत्र की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को अदालत को कड़ी सजा देनी चाहिए। यह अमानवीय घटना है।''

BIG NEWS: TikTok और Likee जैसे Chinese Apps डिलीट करने पर मिलेगी ये चीज़ फ्री, पढ़िए

पी जयराम और उनका बेटा बीनिक्स मोबाइल की दुकान चलाते थे। बाप-बेटे की 23 जून को कोविलपट्टी स्थित अस्पताल में मृत्यु हो गई। जयराम की पत्नी का आरोप है कि पुलिस स्टेशन में बर्बरता से पीटने के कारण उनके पति और बेटे की मौत हुई है। इस मामले में अब आम लोगों के साथ ही कई बड़े सितारे भी सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं।

nbsp;

वहीं अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने भी ट्वीट कर इस मामले के लिए पुलिसकर्मियों पर निशाना साधा। हंसिका ने ट्वीट किया, ''जयराज और फेनिक्स के साथ हुई क्रूरता को सुनने के के बाद डरी हुई हूं! कानून सभी के लिए समान है और इन्हें न्याय मिलना चाहिए #जस्टिसफॉरजयरामएंडफीनिक्स''।

खुशबू और हंसिका के अलावा अन्य बड़े स्लेब्रिटीज़ ने न्याय की मांग की ।

BIG NEWS: TikTok और Likee जैसे Chinese Apps डिलीट करने पर मिलेगी ये चीज़ फ्री, पढ़िए

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
 FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News