Fastag New Rules: फास्टैग को लेकर बड़ा अपडेट जारी, खाते से कट सकता है बैलेंस

Fastag New Rules :फास्टैग को लेकर बड़ा अपडेट जारी, खाते से कट सकता है बैलेंस! Big update regarding Fastag released, balance can be deducted from the account

Update: 2022-05-05 04:58 GMT

Fastag Deactivation Process: देश भर के हाईवें मार्गो में संचालित हो रहे टोल नाकों से निकलने वाले वाहनों का भुगतान अब फास्टैग से हो रहा है, लेकिन अगर आप अपना फास्टैग लगा वाहन बेंच रहे है तो इससे पहले ये काम अवश्य कर लें, अन्यथा आपके खाते से पैसे कटते रहेगे।

सफर हुआ आसन

Fastag की सुविधा आने के बाद से नेशनल हाईवें मार्ग का आवागमन और सुविधा जनक हो गया। क्योकि इससे लोगो के समय की बचत होने लगी तो लाइन में लगने से समस्या दूर हुई, इतना ही नही टोल नाकों पर कर्मचारियों से होने वाली चिकचिक से भी लोगो को मुक्ति मिली।

दरअसल यह एक ऐसी प्रणाली है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक के साथ काम करती है, इसके माध्यम से टोल भुगतान सीधे सिस्टम से जुड़े प्रीपेड या बचत खाते से किया जा सकता है।

ऐसे मिलता है फास्टैग

Fastag को आप देश के कई निजी और सरकारी बैंकों से खरीद सकते हैं, फास्टैग की वैधता 5 वर्ष है, और इसे खरीदने के बाद आपको केवल इसमें अपनी आवश्यकता के अनुसार ही रिचार्ज करना होता है।

वाहन बेचते है तो फास्टैग डिएक्टिंवेट जरूरी

यदि आपने अपना वाहन बेचा या ट्रांसफर किया है, तो आपको तुरंत फास्टैग को निष्क्रिय/बंद कर देना चाहिए क्योंकि टोल भुगतान उसी खाते से काटा जाता रहेगा, जिससे फास्टैग जुड़ा हुआ है। यानी जब तक आप अपना फास्टैग खाता बंद नहीं करते, आपकी कार का नया खरीदार भी कार के लिए नया फास्टैग जारी नहीं कर पाएगा। ऐसे में आपके खाते से ही टोल नाका की वसूली होती रहेगी।

ऐसे बंद करें फास्टैग

आप अपने फास्टैग प्रदाता यानी जिससे आपने फास्टैग खरीदा है, उससे संपर्क करके बंद करवा सकते है। इसके अलावा शिकायत नबंर 1033 डायल कर इस सबंध में जानकारी ले सकते हैं। इतना ही नही आप पेटीएम के 18001204210 नेबर पर कॉल कर या पेटीएम ऐप में लॉग इन करके भी फास्टैग बंद करने का अनुरोध कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News