Extinct Animals In India: सिर्फ चीता ही नहीं भारत में यह जानवर और जीव हो चुके हैं विलुप्त
Extinct Animals In India: 70 साल बाद भारत से विलुप्त हो चुके चीते की वापसी तो हो गई मगर अन्य जंगली जीवों का क्या जो कई साल पहले भारत से विलुप्त हो गए
Extinct Animals In India: भारत से 70 साल पहले ही चीता विलुप्त हो गए थे, केंद्र सरकार के प्रयास से एक बार फिर से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 8 अफ़्रीकी चीतों की वापसी हुई है और यहीं से भारत के मैदानी जंगलों में चीते की संख्या बढ़ने का सिलसला शुरू होने वाला है. लेकिन सिर्फ चीता ही एक मात्र ऐसा जंगली जीव नहीं है जो भारत से पूरी तरह विलुप्त हुआ. ऐसे कई जानवर हैं जो पूरी दुनिया में पाए जाते हैं मगर उनका कोई नामोनिशान नहीं बचा है.
इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ़ नेचर रेडलिस्ट के मुताबिक भारत में पक्षियों की 15 प्रजातियां और स्तनधारी जीवों की 12 प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं. वहीं सरीसृप और उभयचर की 18 प्रजातियां गंभीर रूप से लुप्त प्राय लिस्ट में शामिल हैं.
भारत से कितने जानवर विलुप्त हो गए
भारतीय ऑरोच (indian Aurochs)
इंडियन ऑरोच नामक इस विशालकाय जीव का भारत में कोई अस्तित्व नहीं बचा है. indian aurochs भारत के गर्म और शुष्क इलाकों में पाए जाते थे. इनका वजन 1 हज़ार किलो और ऊंचाई 6.6 फ़ीट तक होती थी.
सुमात्रन गैंडे (Sumatran Rhinoceros)
सुमात्रन गैंडे भी भारत से विलुप्त हो चुके हैं. दुनिया में सुमात्रन गैंडे की संख्या सिर्फ 275 बची है. सुमात्रन गैंडे दुनिया के इकलोते दो सींघ वाले वाले छोटे आकर के राइनो हैं जो अभी भारत के पडोसी देशों में पाए जाते हैं
हिमालयी बटेर (Himalayan Quail)
हिमालयी बटेर नामक इस पक्षी को आखिरी बार 1867 में मसूरी में देखा गया था, उसके बाद यह कहीं नज़र नहीं आया. एक समय था जब उत्तराखंड में इस पक्षी की भरमार थी. मगर जल वायु परिवर्तन ने इसे देश से विलुप्त कर दिया
पिंक-हेडेड डक (pink-headed duck)
पिंक-हेडेड डक भारत में पाए जाने वाले सबसे सुन्दर पक्षियों में से एक हुआ करता था, इसकी खूबसूरती ही इसके अंत का कारण बनी. लोगों ने अत्यधिक संख्या में इनका शिकार किया
मालाबार सिवेट (malabar civet)
मालाबार सिवेट एक तरह का बिल्ली प्रजाति का जंगली जीव होता है, भारत में यह पश्चिमी घाटों में पाया जाता था. इस बिल्ली का वजन 7 किलो तक होता था.