EWS Certificate Online Apply In Hindi 2022: 10% आरक्षण के लिए ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

EWS Certificate Online: अगर आप EWS Certificate बनवाना चाहता है.

Update: 2022-10-12 09:57 GMT

EWS Certificate Online Apply

EWS Certificate Online Apply In Hindi: अगर आप EWS Certificate बनवाना चाहता है. राज्य सरकार की तरफ से ये सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. EWS Certificate में लोगो को 10% का आरक्षण दिया गया है. 

EWS उन लोगो का बनता है जिनकी सालाना इनकम 8 लाख से कम है. ये आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दिया जाता है.  EWS Certificate में कुछ जरूरी दस्तावेज लगता है. 

Benefits Of EWS Certificate In Hindi 

-Ews Certificate में 10% का आरक्षण मिलता है. 

-Ews Certificate नौकरी में और सरकारी कामों में मदद करता है. 

-आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को EWS Certificate दिया जाता है. 

Eligibility for getting EWS certificate

-जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम है उन्हें ही EWS का लाभ मिलता है. 

-EWS का लाभ लेने के लिए 5 एकड़ खेती भूमि या इससे कम जमीन होनी चाहिए. 

-एक जिले के अलावा दूसरे जिले में आपको जमीन नहीं होनी चाहिए. 

-1000 वर्ग फीट से कम मकान या फ्लैट होना चाहिए. 

EWS Certificate Online Apply In Hindi 2022 Bihar Important Document

-Voter Card

-Aadhar Card

-आय प्रमाण पत्र

-मोबाइल नंबर

-फोटो

-ईमेल आईडी

-EWS Certificate Online और Offline दोनों तरीके से हो सकता है. 

EWS Certificate Online Apply In Hindi 

-Official Website पर जाए. 

-Official Website पर जाकर Registration करना होगा. 

-फिर Login करना होगा. 

-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लोक सेवाएं ऑप्शन पर जाना होगा. 

-इसके बाद आपको सामान्य प्रशासन विभाग पर जाना होगा.

-इसके बाद आपको सबसे अंतिम में इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा.

-जिस पर आपको क्लिक करना होगा!

-इसके बाद आपको अंचल स्तर पर क्लिक करना होगा!

-जिसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा!

-जिसे आपको भरकर जमा करना होगा!

-Submit करने के बाद आपको एक Receipt मिलेगी!

-जिसका आपको Printout निकालकर सुरक्षित रखना है!

-15 दिन के बाद आपके Mobile पर एक Message और Email भेजा जाएगा!

-जिसमे लिखा होगा! कि आपका EWS Certificate सफलतापूर्वक बन गया है!

EWS Certificate Offline Apply In Hindi

-इसके लिए Offline आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन लेना होगा.

-इस Form को सही प्रकार से भरना होगा.

-Offline Form भरने के बाद आपको एक Affidavit बनवाना होगा.

-ऐसे में आपको आपके जिला कोर्ट में जाकर 125 रूपये का टिकट लगाकर एक घोषणा पत्र बनवाना होगा.

-इन सभी प्रक्रिया को करने के बाद आपको CI जो की आपके अंचल में होते है! उनसे सत्यापन करवाना होता है.

-ऐसे में आपको उनसे मिलकर उन्हें अपने कागजात दिखाने होते है! उनसे सत्यापन कर देते है.

-इसके बाद आपको RTPS Counter पर जाकर जमा करना होगा.

-फिर आपको फोन नंबर पर एक मैसेज भेजा जायेगा.

-अगर अपने ईमेल आईडी दिया होगा! तो आपको ईमेल पर PDF के रूप में आपको अपना EWS Certificate प्राप्त हो जायेगा.

-इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Tags:    

Similar News