Everything About New RAW Chief IPS Ravi Sinha: नए रॉ चीफ आईपीएस रवि सिन्हा के बारे में सब कुछ जानें

Who Is The New RAW Chief IPS Ravi Sinha: आईपीएस रवि सिन्हा कौन हैं?;

Update: 2023-06-19 10:41 GMT

Who Is IPS Ravi Sinha The New RAW Chief: भारत की खुफिया एजेंसी Research And Analysis Wing यानी रॉ (RAW) को उसका नया चीफ मिल गया है. आईपीएस रवि सिन्हा नए रॉ चीफ बन (IPS Ravi Sinha Became RAW Chief) गए हैं. वर्तमान रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल (Current Raw Chief Samant Kumar Goyal) का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. उनके सेवानिवृत होने के बाद रवि कुमार रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के चीफ की कुर्सी संभालेंगे। 

आईपीएस रवि सिन्हा की जीवनी 

IPS Ravi Sinha Biography:छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी रवि कुमार देश की सीक्रेट सर्विस एजेंसी के हेड की जिम्मेदारी 30 जून से संभालेंगे। वह अगले दो साल के लिए RAW Chief होंगे। रवि सिन्हा को 'Operation Man' के नाम से भी जाना जाता है. 

कौन हैं आईपीएस रवि सिन्हा 

Who Is IPS Ravi Sinha: रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. 1998 में वह IPS अफसर बनें थे. वर्तमान में रवि  सिन्हा कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं. रवि सिन्हा बिहार के भोजपुर जिले से नाता रखते हैं. 

आईपीएस रवि सिन्हा की शिक्षा 

IPS Ravi Sinha Qualification: नए रॉ चीफ रवि सिन्हा दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ाई कर चुके हैं. साल 1988 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और इन्हें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर मध्य प्रदेश काडर मिला. लेकिन  साल 2000 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों का काटकर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया तो सिन्हा तकनीकी तौर पर छत्तीसगढ़ काडर में चले गए 

आईपीएस रवि सिन्हा की फोटो 

IPS Ravi Sinha Pictures: RAW कोई मजाक की चीज़ नहीं है. RAW में कौन काम करता है, क्या काम करता है, ये बात तो उनके परिवार वालों को भी मालूम नहीं होती। पूरा देश जान रहा है कि नए RAW चीफ का नाम रवि सिन्हा है लेकिन सोशल मीडिया में उनकी सिर्फ एक पुरानी तस्वीर है. जो कब की है किसी को नहीं मालूम। 

Tags:    

Similar News