EPFO Starts Interest Transfer November 2022: खुशखबरी! EPFO लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, 7 करोड़ लोगो के PF अकाउंट में जाएगा पैसा, फटाफट चेक करें पैसा आया या नहीं
EPFO Starts Interest Transfer: इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के लाभार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई;
EPFO Starts Interest Transfer November 2022: EPFO का लाभ लेने वालो के लिए खुशखबरी है. EPFO ने इंटरेस्ट जमा करने की प्रोसेस शुरू कर दी है। जिसके बाद अब जल्द ही EPFO के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में इंटरेस्ट का पैसा रिफ्लेक्ट होना शुरू हो जाएगा। इस बात की जानकारी EPFO ने हाल ही में ट्वीट कर दी है।
इसी साल मार्च में EPFO ने 8.1% इंटरेस्ट रेट का ऐलान किया था, जो पिछले 40 सालों में सबसे कम ब्याज दर है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह अपने PF अकाउंट में आए इंटरेस्ट को चेक कर सकते हैं।
How to check your account balance on website
सब्सक्राइबर सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
अब सर्विस टैब पर जाएं।
यहां आपको 'For Employees' सर्च और सिलेक्ट करना है।
यहां से आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको 'Member Passbook' पर क्लिक करना होगा। और इसके बाद (UAN) और पासवर्ड एंटर करना होगा।
पासबुक ओपन होने के बाद उसमें एम्प्लायर कंट्रीब्यूशन, इंडिविजुअल कंट्रीब्यूशन और इंटरेस्ट दिखेगा।
इम्प्लॉई जो एक से ज्यादा कंपनी में काम कर रहे हैं, वो अलग-अलग ID से चेक कर सकते हैं। इम्प्लॉईज की सैलरी स्लिप में इसकी जानकारी होती है।
Check account balance through SMS
SMS के जरिए PF बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होगा। यहां ENG उन पहले तीन करैक्टर के बारे में बताता है जिस भाषा में आप जानकारी चाहते हैं।
मैसेज की सुविधा इंग्लिश के साथ, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में भी उपलब्ध है। मैसेज के जरिए EPFO बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
Check balance by missed call
मिस्ड कॉल के जरिए PF बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर PF बैलेंस जान सकते हैं। मिस्ड कॉल देने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर PF का एक मैसेज आएगा जिससे आपको PF बैलेंस का पता चलेगा।
Check balance on UMANG app like this
अपना उमंग ऐप खोलें और EPFO पर क्लिक करें।
आपको एक अन्य पेज पर एम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा।
यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।
ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
इसके बाद आप अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ब्याज नहीं आया तो यहां करें शिकायत
इसके लिए आपको https://epfigms.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
इस वेबसाइट पर जाकर आपको Register Grievance पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद पीएफ मेंबर, ईपीएफ पेंशनर, एंप्लायर, अदर्स में से अपना स्टेटस चुनें।
इसके बाद PF अकाउंट से जुड़ी शिकायत के लिए PF मेंबर चुनें।
ये सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद आना UAN नंबर और सिक्योरिटी कोड भरकर Get Details पर क्लिक करें।
UAN से लिंक्ड खाते से व्यक्तिगत जानकारी सामने आ जाएगी।
इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
ओटीपी जैसे ही सबिट करेंगे उसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरकर उस पीएफ नंबर पर क्लिक करें जिससे जुड़ी शिकायत दर्ज करानी है।
इसके बाद एक पॉप अप आएगा। यहां आपको विकल्प पीएफ ऑफिसर, एंप्लॉयर, कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना या पूर्व पेंशन में से एक विकल्प चुनना होगा।
डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और शिकायत रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर आ जाएगा।