पीछे से ट्रेन आ रही थी और शराबी ट्रैक में हुसियारी मार रहा था, तभी लोको पायटल आया और भन्न से लप्पड़ धर दिया, वीडियो देखें

Drunk Man Jumps In Front Of Moving Train And Casually Stops It: लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और ट्रैक में पैदल चल रहे शराबी को बड़ी जोर से खेंच कर तमाचा मारा;

Update: 2022-12-28 12:48 GMT

Drunk Man Jumps In Front Of Moving Train Video: सोशल मिडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे सामने से एक ट्रेन आती रहती है और ट्रेन के सामने एक शराबी ट्रैक में चलकर हुसियारी मार रहा होता है. बीचे से लोको पायलट बार-बार हॉर्न बजाता है और सामने से लोग उस पगले को ट्रैक से हटने के लिए कहते हैं. शराबी तो ट्रैक से हटा नहीं अंत में ट्रेन रोकनी पड़ी. लेकिन ट्रेन रुकने के बाद जो हुआ वही तो मजेदार चीज़ हुई. 

 Man Stopping A Train Video 

शराबी आदमी पटरी में ऐसे चल रहा था जैसे की फुटपाथ, पीछे से ट्रेन आ रही थी लेकिन नशे में धुत्त बंदा अपनी शेखी बघारने में लगा हुआ था. तभी ट्रेन उस आदमी के बेहद करीब आ गई. एक पल के लिए लगा कि यही उसका आखिरी दिन है. तभी ट्रेन की रफ़्तार कम हुई और आगे जाकर ट्रेन रुक भी गई. तब वो शराबी आदमी पटरी से हट गया. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि अब उसे उसकी बहादुरी का इनाम मिलने वाला है. 

ट्रेन के रुकने के बाद वह पटरी से हटा और आगे जाकर फिर से वापस ट्रेक में चलने लगा, तभी पीछे से लोको पायलट आया और जे घुमा के ऐसा लप्पड़ मारा कि वो आदमी धम्म से जमीन में गिर पड़ा. जब उस शराबी को लप्पड़ पड़ते वीडियो में देखा तो कसम से कलेजे में ठंडक महसूस हुई. 

इस वीडियो को शुभशंकर मिश्रा नाम के किसी पत्रकार ने ट्विटर में शेयर किया था. 30 सेकेंड के इस वीडियो को अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 

Tags:    

Similar News