Diwali Bonus: सरकारी कर्मचारी होंगे मालामाल, होगी पैसो की बरसात, जानिए!

मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड ने कर्मचारियों के लिए दिवाली पर बड़ा फैसला लिया है।;

Update: 2021-11-01 10:03 GMT
Sukanya Samriddhi Yojana
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड ने कर्मचारियों के लिए दिवाली पर बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत कंपनी बोनस तो देगी ही, वेतन भी बढ़ाने की बात कही है। जानकारी के तहत वह अपने हर कर्मचारी को 28000 रुपये का तगड़ा बोनस देने की घोषणा की है, इसके साथ ही सैलरी में रिविजन का भी फैसला किया है।

स्टील मंत्री ने की घोषणा

महाराष्ट्र के नागपुर की कंपनी के दूसरे वर्टिकल शाफ्ट, चिकला माइन और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानों के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय स्टील मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने घोषणा की है कि कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए 28,000 रुपये के बोनस दी जाएगी। इसका भुगतान दिवाली 2021 से पहले किया जाएगा।

वही कंपनी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि वेतन संशोधन 10 साल के लिए किया गया है. यह एक अगस्त, 2018 से 31 जुलाई, 2027 तक प्रभाव में रहेगा और इससे कंपनी के लगभग 5,800 कर्मचारियों को लाभ होगा।

अब महंगाई भत्ता 31 फीसदी

गौरतलब है कि दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने भी अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद, अब केंद्रीय कर्मचारियों को 28 की जगह 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू होगा।

Tags:    

Similar News