Influenza A Virus Subtype H3N2 से देश में पहली बार मौत! कर्नाटक-हरियाणा के दो मरीजों की मौत, कोरोना की तरह फ़ैल रहा संक्रमण

Death due to H3N2 Influenza In India: भारत में पहली बार H3N2 Influenza से मरीज की मौत हुई है;

Update: 2023-03-10 07:54 GMT

Influenza A Virus Subtype H3N2 In Hindi: लोगों को उम्मीद थी कि 2023 में Corona से छुटकारा मिल गया है. कोरोना के केस कम तो हुए मगर कोरोना की तरह बर्ताव करने वाले दूसरे वायरस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया। भारत में तेजी से H3N2 Influenza फ़ैल रहा है. यह बिलकुल Covid 19 वायरस की तरह फैलता है और सामने वाले व्यक्ति को संक्रमित कर देता है. डरने की बात ये है कि भारत में H3N2 Influenza के दो संक्रमितों की मौत हुई है. जानकारों की माने तो यह पहली बार है जब H3N2 Influenza से किसी की मौत हुई है. 

H3N2 Influenza से दो की मौत 

देश में कोरोना की तरह फ़ैल थे H3N2 Influenza से पहली बार मौत होने की खबर आई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों से मालूम हुआ है कि हरियाणा और कर्नाटक में दो इन्फ्लुएंजा मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि पिछले दो महीने से दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना  के बाद H3N2 फ्लू के बढ़ते मामलों से लोगों में डर है, क्योंकि इससे जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचे हैं, जो 10-12 दिनों से तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान हैं। 

भारत में H3N2 इन्फ्लुएंजा के एक्टिव केस 

भारत में अबतक H3N2 के 90 केस सामने आए हैं.जिनमे से  दो की मौत हो चुकि है. एक्टिव मामले सिर्फ 90 हैं यह सोचकर इसे हल्के में लेना आप पर भारी पड़ सकता है. इसी लिए AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया द्वारा बताए गए सुझाव का पालन करना जरूरी है. H3N2 से बचने के लिए प्राथमिक रूप से वही उपाय करने हैं जो कोरोना के वक़्त सभी ने किया था. 

Tags:    

Similar News