COVID19 UPDATE: COVID19 से अब तक देश में कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं, रिकवरी रेट में सुधार जारी है

COVID19 UPDATE: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा COVID19 से अब तक देश में कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं, रिकवरी;

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

COVID19 UPDATE: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा COVID19 से अब तक देश में कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं, रिकवरी रेट में सुधार जारी है

 National News | COVID19 की स्थिति को लेकर मंगलवार को गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा COVID19 से अब तक देश में कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट में सुधार जारी है, वर्तमान में यह 41.61% है। मृत्यु दर में भी कमी आई है, हमारा मृत्यु दर 3.3% से घटते हुए 2.87% हो चुका है। उन्होंने बताया लॉकडाउन और कंटेनमेंट के दूसरे प्रयासों के चलते भारत में प्रति 1 लाख जनसंख्या पर 10.7 मामले दर्ज किए गए हैं। 
स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 6,535 नए मामले आए और 146 लोगों की मौत हुई है। अब कोरेाना के कुल मामले 1,45,380 हुए हैं। अब तक 4167 लोगों की की मौत हुई है। फिलहाल देश में 80,722 सक्रिय केस हैं और 60,490 लोग ठीक हो चुके हैं।

Similar News