COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हज़ार के करीब, 826 मौत
रविवार की रात तक COVID-19 से संक्रमितों की संख्या 27 हज़ार के करीब पहुँच गई है. इस वायरस से भारत में अब तक 826 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. रविवार की रात तक COVID-19 से संक्रमितों की संख्या 27 हज़ार के करीब पहुँच गई है. इस वायरस से भारत में अब तक 826 लोगों की मौत हो चुकी है.
ICMR के डेटा के मुताबिक देश में अब तक 26917 COVID-19 के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आ रहे हैं. आईसीएमआर ने बताया कि इनमें 111 विदेशी नागरिक भी शामिल है. साथ ही अब तक 5913 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं.
मायूस होकर बोले पाक पीएम, दुनियाभर में किसी ने 1 डॉलर की भी मदद नहीं की
वहीं देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें भी लगातार बढ़ रही है. देश में कोरोना वायरस के कारण 826 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं एक मरीज को माइग्रेट किया जा चुका है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में अब तक 8 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. राज्य में 8068 से कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं 342 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में PPE KIT की Manufacturing, हर रोज बन रहें 12 हज़ार किट्स
मुंबई में कोरोना से 204 लोगों की हो चुकी है मौत
देश कोरोना वायरस संकट का सामना कर रहा है. महाराष्ट्र कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. हर दिन संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 440 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 19 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना वायरस से अब तक राज्यों में होने वाली मौतों की संख्या 342 है, जो देशभर में सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में कुल 8,068 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5407 हो गई है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण में गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. मुंबई में अब तक 204 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली है.