Rajya Sabha Election के पहले इस्तीफों से परेशान हुई Congress, विधायकों को Resort भेजा

19 जून को राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election) होने हैं। इसके पहले ही गुजरात में कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफे दे दिए परेशान होकर Congress;

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

19 जून को राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election) होने हैं। इसके पहले ही गुजरात में कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफे दे दिए। इससे परेशान होकर Congress ने अपने कई विधायकों को Resort भेज दिया। Congress अपने विधायकों को Resort में अलग-अलग समूहों में रख रही है ताकि वे Rajya Sabha Election में किसी के भी प्रलोभन में न आ सकें। पार्टी के दोनों प्रत्याशियों शक्तिसिंह गोहिल व भरतसिंह सोलंकी में यह भी होड़ लगी है कि पहले उनकी जीत तय हो। हालांकि वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया का दावा है कि पार्टी के दोनों प्रत्याशी जीत जाएंगे।

भाजपा उम्‍मीदवार जीत के प्रति निश्‍चिंत 

गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा के दोनों प्रतयाशी अभय भारद्वाज व रमीला व्यारा जीत के प्रति निश्चिंत हैं। भाजपा ने तीसरे प्रयाशी के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री नरहरि अमीन को मैदान में लाकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। अमीन 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
नरहरि अमीन का दावा है कि कांग्रेस के कई पाटीदार विधायक उनके समर्थन में मतदान करेंगे। जबकि कांग्रेस के ही पाटीदार विधायक ललित कगथरा, ललित वसोया भाजपा पर हमलावर हैं। वे आरोप लगा रहे हैं कि गुजरात की साढ़े छह करोड़ जनता को कोरोना से बचाने के बजाय सरकार व पार्टी राज्यसभा प्रत्याशी को जिताने में जुटी हुई है। कगथरा का यह भी कहना है कि कांग्रेस के विधायकों को भाजपा नामक वायरस खा रहा है।
अर्जुन मोढवाडिया का दावा है कि भारतीय ट्राइबल पार्टी आदिवासियों के मुद्दे पर भाजपा के विरोध में है। उनके दो विधायक व अन्य के समर्थन से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी चुनाव जीत जाएंगे।
उधर खबर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल व पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी अपनी अपनी जीत तय करने में जुटे हैं, जिससे कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान शुरू हो गई है। राजनीतिक जानकार पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी के चलते उनके पुत्र भरतसिंह का पलड़ा भारी मान रहे हैं। लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने गोहिल को प्रथम उम्मीदवार बनाया है। इसलिए विधायकों को पहले उनकी जीत तय करनी होगी।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News