भगोड़े नीरव मोदी के पक्ष में लंदन की अदालत में कांग्रेस नेता एवं पूर्व जज ने दी गवाही, जानिए कौन हैं अभय थिप्से

भगोड़े आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की अदालत में मुकदमा चल रहा है। जिसकी सुनवाई के दौरानपूर्व जज एवं वर्तमान कांग्रेस नेता अभय थिप्से ने;

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

नई दिल्ली। बैंक फ्रॉड के भगोड़े आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की अदालत में मुकदमा चल रहा है। जिसकी सुनवाई के दौरान बम्बई एवं इलाहाबाद (प्रयागराज) के पूर्व जज एवं वर्तमान कांग्रेस नेता अभय थिप्से ने भगोड़े नीरव मोदी के पक्ष में गवाही दी है। पूर्व अभय थिप्से अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। न्यायमूर्ति थिप्से (64) शतरंज के भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रवीण महादेव थिप्से के भाई हैं। वह विभिन्न मामलों में अपने उल्लेखनीय फैसलों के लिए चर्चित हैं। 

थिप्से 1987 में महाराष्ट्र न्यायिक सेवा में शामिल हुए थे और इसके बाद 2007 में वह जलगांव में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने। मार्च 2011 में वह मुंबई हाई कोर्ट के जज बने और इसके बाद मई 2016 में उनका स्थानांतरण इलाहाबाद हाई कोर्ट में हुआ, जहां से वह 2017 में सेवानिवृत्त हुए।

Atmnirbhar Bharat Package Live : जानिए, 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में किसे-क्या मिला ?

इन केसों से जुड़े रहे थिप्से

अपने अदालती करियर में कई वर्षों तक न्यायमूर्ति थिप्से ने कई अदालतों और विशेष अदालतों में अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान मई 2015 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 2002 में हिट ऐंड रन केस में जमानत देने और उनकी पांच साल कारावास की सजा को निरस्त करने सहित कई बहुचर्चित मामले उन्होंने निपटाए थे।

बता दें कि 2002 में हिट ऐंड रन केस में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जमानत देने के अलावा भी थिप्से कई हाई प्रोफाइल केसों की सुनवाई कर चुके हैं। नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड घोटाले के आरोपी जिग्नेश शाह और गुजरात दंगों से जुड़ा बेस्ट बेकरी केस से भी थिप्से का नाम जुड़ा रहा हैं।

गवाही में ये बोले थिप्से

आपको बता दें कि भगोड़े हीरा कोराबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की लंदन की एक अदालत में चल रही सुनवाई में थिप्से ने नीरव के समर्थन में गवाही दी है। थिप्से ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए गवाही में लंदन की अदालत को बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नीरव पर लगाए गए आरोप भारतीय कानूनों के तहत नहीं टिक पाएंगे।

थिप्से ने कहा, 'भारतीय कानून के मुताबिक जब तक कि किसी के साथ धोखा न हो, तब तक धोखाधड़ी नहीं होगी। धोखाधड़ी के अपराध में धोखा अनिवार्य हिस्सा है। अगर LoUs जारी होने से किसी के साथ धोखा नहीं हुआ है तो किसी कॉर्पोरेट बॉडी के साथ धोखाधड़ी का सवाल ही नहीं है।

भारत में प्रकृति का कहर जारी, भयंकर चक्रवाती तूफ़ान की चेतावनी, इन राज्यों के सैकड़ो शहरो को…

बैंक के अधिकारियों को LoUs जारी करने का जो अधिकार दिया गया है, उसे प्रॉपर्टी नहीं कहा जा सकता और उन्हें संपत्ति के साथ सुपुर्द करने के लिए भी नहीं कहा जा सकता। लिहाजा यह भरोसा तोड़ने वाला अपराध (criminal breach of trust) नहीं हो सकता।' बता दें कि अभय थिप्से ने ही 2015 में अभिनेता सलमान खान को जमानत दी थी।

इधर भाजपा कांग्रेस आमने सामने 

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पक्ष में कांग्रेस में शामिल पूर्व जज अभय थिप्से की गवाही पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने ताबड़तोड़ कांग्रेस पर कई आरोप जड़ डाले। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर नीरव को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने नीरव के मामा मेहुल चौकसी को भी मदद पहुंचाई है।

बता दें कि पूर्व जज ने लंदन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में अपनी गवाही में कहा कि नीरव पर भारतीय कानून के मुताबिक कोई केस नहीं बनता है। प्रसाद ने कहा कि अभय थिप्से 13 जून 2018 को कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि थिप्से के पार्टी में शामिल होने के वक्त राहुल गांधी, अशोक गहलोत और अशोक चव्हाण भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'मेरा साफ आरोप है कि रिटायर्ड जज कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे हैं और नीरव मोदी को बचाने की कोशिश की जा रही है।'

Crime Branch की बड़ी कार्रवाई, 700 जमातियों के Passport जप्त किए

उन्होंने कहा कि अभी नीरव के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है और अब कांग्रेस उसे बचाने की कोशिश में लगी है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने 13 सितंबर 2013 को नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी और कांग्रेस पार्टी ने इसे इनकार भी नहीं किया था। 80-20 की गोल्ड स्कीम में नीरव के मामा मेहलु चौकसी और उनकी कंपनी को काफी फायदा कराया गया। तब यूपीए सरकार में वित्त मंत्री पी चिदंबरम थे। कांग्रेस पार्टी हर प्रकार से चाहे नीरव हो या चौकसी, उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के लोगों को अपेक्षा है कि नीरव को भारत लाया जाएगा और जब सरकार कोशिश कर रही है तो कांग्रेस उसे बचाने में लगी है। प्रसाद ने कहा कि रिटायरमेंट से पहले थिप्से को प्रशासनिक वजहों से ट्रांसफर किया गया था और यही सब कहानी बताने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि हम देश का आश्वस्त करते हैं कि नीरव मोदी को देश लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News