चीन ने हड़प रखी है हमारी जमीन, मोदी सरकार की कायरतापूर्ण कार्यवाही से देश बड़ी कीमत चुका रहा है - राहुल गाँधी
नई दिल्ली. चीन मामले को लेकर एक बार फिर राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि चीन ने
नई दिल्ली. चीन मामले को लेकर एक बार फिर राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि चीन ने भारत की जमीन हड़प रखा है और मोदी सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाई के चलते देश बड़ी कीमत चुका रहा है.
राहुल ने यह आरोप रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लगाया है. राहुल गांधी ने लिखा, 'चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार चेम्बरलेन की तरह व्यवहार कर रही है. इससे चीन और आगे बढ़ेगा. भारत को केंद्र सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाइयों के कारण बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है.'
China has taken our land and GOI is behaving like Chamberlain. This will further embolden China.
India is going to pay a huge price because of GOI’s cowardly actions. pic.twitter.com/5ewIFvj5wy — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2020
क्या कहा था रक्षा मंत्री ने
रक्षा मंत्री ने एक वीडियो ट्वीट किया था. उसमें राजनाथ सिंह ने पैगोंग झील से कुछ दूरी पर बनाए गए एक अस्थायी मंच से कह रहे हैं, ‘‘सीमा विवाद के हल के लिए (चीन के साथ) बातचीत चल रही है. बातचीत में जो भी प्रगति हुई है, मामले का हल होना चाहिए. लेकिन कहां तक हल होगा, मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता. हालांकि, मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एक इंच भूमि भी नहीं छू सकती है, इस पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है.’
Twitter को भारत सरकार ने भेजा नोटिस, हैकिंग के कारण प्रभावित हुए भारतीयों का डेटा मांगा गया
Since 2014, the PM's constant blunders and indiscretions have fundamentally weakened India and left us vulnerable. Empty words don't suffice in the world of geopolitics. pic.twitter.com/XM6PXcRuFh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020
चीन मामले में लगातार हमला कर रहें हैं राहुल
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गाँधी ने चीन के मामले में केंद्र सरकार को घेरा हो. इसके पहले भी राहुल लगातार चीन के मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलते आ रहें हैं.
सरकार दे रही अब 10 हजार रुपये की मदद, 1.54 लाख लोगों ने किया आवेदन
शुक्रवार को राहुल ने कहा था कि सरकार की विदेश नीति के ध्वस्त होने की स्थिति में आने और अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने के कारण चीन सीमा पर हमारे खिलाफ आक्रामक हुआ.
एक वीडियो संदेश के द्वारा उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मौजूदा समय में लगभग सभी पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्ते खराब हैं और सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विपक्ष की ओर से दिए गए सुझावों को स्वीकार नहीं किया है.