चीन ने हड़प रखी है हमारी जमीन, मोदी सरकार की कायरतापूर्ण कार्यवाही से देश बड़ी कीमत चुका रहा है - राहुल गाँधी

नई दिल्ली. चीन मामले को लेकर एक बार फिर राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि चीन ने

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

नई दिल्ली. चीन मामले को लेकर एक बार फिर राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि चीन ने भारत की जमीन हड़प रखा है और मोदी सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाई के चलते देश बड़ी कीमत चुका रहा है. 

राहुल ने यह आरोप रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लगाया है. राहुल गांधी ने लिखा, 'चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार चेम्बरलेन की तरह व्यवहार कर रही है. इससे चीन और आगे बढ़ेगा. भारत को केंद्र सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाइयों के कारण बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है.'

क्या कहा था रक्षा मंत्री ने 

रक्षा मंत्री ने एक वीडियो ट्वीट किया था. उसमें राजनाथ सिंह ने पैगोंग झील से कुछ दूरी पर बनाए गए एक अस्थायी मंच से कह रहे हैं, ‘‘सीमा विवाद के हल के लिए (चीन के साथ) बातचीत चल रही है. बातचीत में जो भी प्रगति हुई है, मामले का हल होना चाहिए. लेकिन कहां तक हल होगा, मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता. हालांकि, मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एक इंच भूमि भी नहीं छू सकती है, इस पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है.’

Twitter को भारत सरकार ने भेजा नोटिस, हैकिंग के कारण प्रभावित हुए भारतीयों का डेटा मांगा गया

चीन मामले में लगातार हमला कर रहें हैं राहुल 

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गाँधी ने चीन के मामले में केंद्र सरकार को घेरा हो. इसके पहले भी राहुल लगातार चीन के मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलते आ रहें हैं.

सरकार दे रही अब 10 हजार रुपये की मदद, 1.54 लाख लोगों ने किया आवेदन

शुक्रवार को राहुल ने कहा था कि सरकार की विदेश नीति के ध्वस्त होने की स्थिति में आने और अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने के कारण चीन सीमा पर हमारे खिलाफ आक्रामक हुआ.

एक वीडियो संदेश के द्वारा उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मौजूदा समय में लगभग सभी पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्ते खराब हैं और सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विपक्ष की ओर से दिए गए सुझावों को स्वीकार नहीं किया है.

आप राहुल गाँधी के बयान से संतुष्ट हैं ? हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं 

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitter
WhatsApp
TelegramGoogle NewsInstagram
 

Similar News