Chhath Puja Special Trains: बिहार-यूपी के लिए इन राज्यों से चल रही स्पेशल ट्रेन

Chhath Puja Special Trains: त्यौहार में रेल यात्रिओं के सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन घोसणा की है

Update: 2021-11-08 07:54 GMT

Chhath Puja Special Trains: देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में खासकर यूपी और बिहार में छठ पूजा त्यौहार के विशेष महत्त्व है, इन राज्यों के रहने वाले निवासी जो किसी में नौकरी पेशे में हैं और दूसरे राज्यों में काम करते हैं उनके लिए रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रैन चलाने का फैसला किया है। यूपी-बिहार के लिए  रेलवे मंडल ने विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रैन चलाने की घोसणा की है। छठ पूजा के लिए यात्रियों को आने जाने में कोई दिक्क्त ना हों इसी लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 

कहां से चल रहीं स्पेश्ल ट्रेन 

नॉर्दन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 09474 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल, 09427 दानापुर-वलसाड AC ट्रेन और 01762/01761 लखनऊ-दरभंगा लखनऊ त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। 

09474 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल

09474 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन 9.11.2021 को  दानापुर से रात 10.45 बजे चलेगी जो तीसरे दिन सुबह 09.25 बजे बड़ोदरा जं. पहुंचेगी। ये रेलगाडी बड़ोदरा,गोधरा,दाहोद,रतलाम,नागदा,कोटा,सवाई,माधोपुर,गंगापुर, सिटी, हिण्‍डौन सिटी, बयाना जं., आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेन्‍ट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्‍या कैंट, अयोध्‍या, शाहगंज, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर तथा आरा स्‍टेशनों पर रुकेगी। 

09472 दानापुर-वलसाड़ वातानुकूलित आरक्षित स्‍पेशल ट्रेन

09472 दानापुर-वलसाड़ वातानुकूलित आरक्षित स्‍पेशल ट्रेन 9.11.2021 को दानापुर से पूर्वाह 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6 बजे वलसाड स्टेशन में पहुंचेगी। इस बीच  ये रेलगाड़ी रतलाम,कोटा, बयाना, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर तथा आरा स्‍टेशनों पर रुकेगी। 

01762/01761लखनऊ-दरभंगा

01762/01761लखनऊ-दरभंगा-लखनऊ त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन 8.11.2021 और 11.11.2021 तथा 13.11.2021 को लखनऊ से दोपहर एक बजे डिस्पैच होगी जो अगले दिन सुबह 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वही वापसी से ट्रेन 01761 9.11.2021,12.11.2021 और 14.11.2021 को दरभंगा से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी जो उसी दिन रात 10.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस बीच मार्ग में यह स्‍पेशल ट्रेन गोंडा, बलरामपुर, बरहनी, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर, गोरखपुर, कप्‍तानगंज, बागाह, नरकटियागंज, रक्‍सौल घोरासन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड तथा कमतौल स्‍टेशनों पर रुकेगी 

Tags:    

Similar News