CBSE का निर्णय, अब ये स्टूडेंट्स छोड़ सकेंगे बची परीक्षाएं, पढ़िए पूरी खबर

CBSE का निर्णय, अब ये स्टूडेंट्स छोड़ सकेंगे बची परीक्षाएं, पढ़िए पूरी खबर जबलपुर.CBSE ने 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाओं में दिव्यांग;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

CBSE का निर्णय, अब ये स्टूडेंट्स छोड़ सकेंगे बची परीक्षाएं, पढ़िए पूरी खबर

जबलपुर.CBSE ने 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाओं में दिव्यांग स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड्स की कैटेगरी में आने वाले स्टूडेंट्स को बची परीक्षाएं में शामिल ना होने का ऑप्शन दिया है। इन स्टूडेंट्स को परीक्षा में लिखने के लिए सहायक की आवश्यकता होती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना इनके लिए बेहद कठिन होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे स्टूडेंट्स के रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर जारी किए जाएंगे। बची परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच हो सकती हैं।

रीवा में 100 रूपए के लिए दर्जन भर लोगों के बीच खूनी संघर्ष, दो की मौत

ये प्रोसेस करनी होगी - चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड्स कैटेगरी में दृष्टिबाधित, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, लोकोमीटर इंपेयरर्ड और कम हाइट वाले स्टूडेंट्स आते हैं। बची परीक्षाओं में शामिल हों या नहीं, ये अब इन्हें खुद तय करना होगा। - ऐसे स्टूडेंट्स को लिखने के लिए सहायक उपलब्ध नहीं होता या वे बची परीक्षाओं में शामिल नहीं होना चाहते तो वह स्कूलों को जानकारी दे सकते हैं। - ऐसे स्टूडेंट्स का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के मुताबिक बनाया जाएगा।

भोपाल में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमित, दूसरे दिन 78 नए मरीज, एक दिन में सबसे ज्यादा 4 मौत

MP: पुलिसकर्मियो के लिए खुशखबरी, अब ट्रांसफर-प्रमोशन के लिए नहीं भटकना होगा…

पापियों का विनाश करना मेरा लक्ष्य था, मैंने पवित्र काम किया : CM SHIVRAJ

Sidhi में Corona Positive को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़िए

विंध्य के इस जिले में भयंकर आंधी-तूफ़ान और बिजली, 5 की मौत

MP के विश्वविद्यालयों में परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, तुरंत पढ़िए

[signoff]  

Similar News