CBSE Term-1 Exam Datesheet: 10वीं एवं 12वीं की टर्म-1 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, जानिए कब से होंगे एग्जाम
CBSE Term-1 Exam Datesheet: जारी डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर और 12वीं के एग्जाम 1 दिसंबर से शुरू होंगे;
CBSE Class 10th & 12th Term-1 Exam Datesheet Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10 एवं 12 की टर्म-1 परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है. जारी डेटशीट के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षा (Class 10th Exam) 30 नवंबर से शुरू होंगे, जबकि कक्षा 12 के टर्म-1 एग्जाम (Class 12th Exam) 1 दिसंबर से शुरू होंगे. इस डेटशीट को स्टूडेंट www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE की यह परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. पेपर की अवधि 90 मिनट की होगी और प्रश्न पढ़ने के लिए 20 मिनट मिलेंगे. इसमें 50% सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे. परीक्षा 11:30 से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे समाप्त होगी.
बता दें कि सीबीएसई ने 18 अक्टूबर यानी आज मेजर सब्जेक्ट की डेटशीट जारी की है. ये 'मेजर' सब्जेक्ट वो होते हैं जो बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों में पढ़ाए जाते हैं, वहीं 'माइनर' सब्जेक्ट सिर्फ कुछ ही स्कूलों में पढ़ाये जाते हैं. ऐसे में आज जारी डेटशीट 'मेजर' सब्जेक्ट के लिए है. 'माइनर' सब्जेक्ट के लिए बोर्ड स्कूलों के समूह से चर्चा करेगा उसके बाद ही घोषणा की जाएगी.
ऐसे देख सकेंगे डेटशीट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं.
- इसमें what's new के लिंक पर क्लिक करें.
- कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक पीडीएफ खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
टर्म 1 एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एमसीक्यू (MCQ)/मल्टीपल चॉइश प्रश्न शामिल होंगे, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे. सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक टर्म 1 परीक्षा को मेजर और माइनर सब्जेक्ट्स में डिवाइड किया जाएगा.
नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होगी जबकि सभी प्रमुख विषयों की परीक्षा 24 नवंबर 2021 से शुरू होगी. सभी छात्रों के लिए टर्म 1 परीक्षाएं देना अनिवार्य है. टर्म 1 परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अप्रैल / मई में फाइनल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2022 के परिणाम में कैलकुलेट किया जाएगा.