राजस्थान : बस में फैला करंट, लग गई आग, 6 की मौत, 19 घायल अस्पताल में भर्ती
चलती बस बिजली के मेन सर्विस लाइन के सम्पर्क में आ गई। बस में जहां एक ओर करंट फैल गया तो वहीं स्पार्क होेने से आग भी लग गई। हादसे में 6
बस में फैला करंट, लग गई आग, 6 की मौत, 19 घायल अस्पताल में भर्ती
चलती बस बिजली के मेन सर्विस लाइन के सम्पर्क में आ गई। बस में जहां एक ओर करंट फैल गया तो वहीं स्पार्क होेने से आग भी लग गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई तो वही 19 घायल बताए जा रहे हैं।
जालौर। राजस्थान के जालौर थाना क्षेत्र के महेशपुर गावं में एक बस रात हेाने की वजह से बिजली के तार की सम्पर्क में आ गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में मची चीखपुकार सुनका बाहर निकले गांव के लोगो ने बिजली बंद करवाई तो वही हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
बिजली के तार के चपेट में आ गयी बस
जानकारी के अनुसार मंडोरी से व्यावरा जा रही बस क्रमांक आरजे 51 पीए 0375 रास्ता भटक गई और वह व्यावरा पहुंचने के बजाय महेशपुर गांव पहुंच गई। लेकिन इसी बीच वह महेशपुर गांव में लटक रहे बिजली के तार को चालक नही देख सका और उसकी चपेट में आ गया। जिससे पूरे बस में करंट फैल गया तो वही आग भी लग गईं। जिसमें 6 की मौत तथा 6 गंभीर घायलेां को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। वही अन्य 13 घायलों का इलाज जालौर जिला अस्पताल मे किया जा रहा है।