BPL Card 2023: नए साल में बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगी बड़ी सौगात, इन सुविधा के बारे में पढ़ खुश हो जाएंगे आप

बीपीएल कार्ड धारकों को हरियाणा सरकार की ओर से नए वर्ष में विशेष सुविधा मिलने वाली है.;

Update: 2022-12-20 05:58 GMT

ration_card_update 

BPL Card 2023: बीपीएल कार्ड धारकों को हरियाणा सरकार की ओर से नए वर्ष में विशेष सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू की है। बताया जाता है कि सिंगल क्लिक के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीपीएल कार्ड धारकों को पीले राशन कार्ड का तोहफा देंगे। कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं बहाल होगी।

बढ़ गए बीपीएल परिवार

हरियाणा सरकार की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में हरियाणा में करीब 11.50 लाख बीपीएल परिवार थे। लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 28.93 लाख हो गई है। ऐसे में जिन परिवारों के पास बीपीएल कार्ड नहीं था वह परेशान हो रहे थे।

यह बात अलग है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ इन्हें प्राप्त हो रहा था। उसके बाद भी राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इन सभी समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने सिंगल क्लिक के माध्यम से बीपीएल परिवारों को पीला राशन कार्ड उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर दी है।

मिलेंगे यह सुविधाएं

सरकार द्वारा अंत्योदय परिवार को 35 किलो राशन दिया जाता है। इसी तरह बीपीएल परिवार के लोगों को 5 किलो का राशन 2 रुपए किलो के हिसाब से देय है। वही कोरोना के समय से केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इन सभी योजनाओं का लाभ नियमित तौर पर देश और प्रदेश के गरीबों को मिल रहा है।

नए वर्ष में मिलेगी सौगात

कई ऐसे बीपीएल कार्ड धारकों को इलाज तथा बैंकिंग के कार्य में बीपीएल कार्ड की जरूरत पड़ती है। जो कार्ड के अभाव में नहीं मिल रहे थे। आने वाले नए वर्ष के कुछ ही दिन शेष बचे हैं। हरियाणा सरकार जनवरी 2023 में बढे हुए बीपीएल परिवार को पीला राशन कार्ड उपलब्ध कराने जा रही है।

Tags:    

Similar News