55 लोगों को लेकर गंगा नदी पार कर रही नाव पलटी, 12 लोग लापता, हादसा बिहार के दानापुर का
Bihar Danapur Boat Accident News: इस समय गंगा नदी उफान पर है। पानी के तेज बहाव की वजह से आए दिन कहीं न कहीं हादसे हो रहे हैं।;
Bihar Danapur Boat Accident News: इस समय गंगा नदी उफान पर है। पानी के तेज बहाव की वजह से आए दिन कहीं न कहीं हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी लोग सीख नहीं ले रहे। बिहार के दानापुर में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। 55 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में समा गई। इस हादसे में करीब 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
क्या और कहां हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बिहार के दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर के पास गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई। नाव में सवार ज्यादातर लोग दाउदपुर के रहने वाले बताए गए हैं। यह सभी मजदूर वर्ग के लोग पशुओं के लिए घास लेकर के लौट रहे थे। गंगा नदी में एक टापू बना हुआ है। जहां लोग प्रतिदिन की भांति रविवार को भी पशुओं के लिए घास लेने गये थे।
हादसे की मुख्य वहज
बताया जाता है कि इस हादसे की मुख्य वजह एक ओर जहां लोगो की लापरवाही है वहीं प्रशासन की उदासीनता भी हैं।
जब गंगा नदी में तेज बहाव रहता है उस समय प्रशासन के लोग नाव से नदी पार करने वालों की निगरानी क्यों नही करते।
इस हादसे का सबसे बड़ा कारण नाव का ओवर लोड़ होना है।
एक ओर जहां नाव में करीब 55 लोग सवार थे वहीं नाव में पशुओ के लिए घास भी लदा था।
अगर प्रशासन के लोग सर्तक रहते तो इतना बड़ा हादसा न होता। लोगो के इस तरह करने से रोका जा सकता था।
लेकिन प्रशासन इस तरह की कार्रवाई की कोई व्यवस्था नही करती। इसी का परिणाम है कि आज 12 लोग लापता है।
गनीमत यह रही कि 43 लोगों को तैरना आता था। अन्याथा कितना बड़ा हादसा हो सकता था। इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं।
कैसे हुआ हादसा
नाव में सवार जिन लोगों को तैरकर बचा लिया गया उनका कहना है कि नाव में ज्यादा लोग सवार थे। वहीं गंगा नदी का तेज बहाव साथ में सामने से आ रही एक नाव से यह नाव टकरा गई। जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। जिन लोगों को तैरना आता था ज्यादातर लोग तैर कर बाहर निकल आए। फिर भी 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
मौके पर पहुंची टीम
यह हादसा रविवार शाम के समय का बताया गया है। इस हादसे की जानकारी के बाद दानापुर एसडीएम समेत पुलिस के जवान तथा एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई। आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया। लोगों की तलाश अभी भी जारी है।