बिग ब्रेकिंग: 4 जिलों के कलेक्टर सहित 11 अफसरों के हुए ट्रांसफर, देखे पूरी List

Rajasthan Transfer List 2024, Today Transfer List Rajasthan, RAS Transfer List Today Rajasthan: राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने ट्रांसफर का दौर शुरू किया है.;

Update: 2024-02-20 05:41 GMT

Rajasthan Transfer List 2024, Transfer List Rajasthan: राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने ट्रांसफर का दौर शुरू किया है. कौन से अधिकारी कौन से विभाग में फिट बैठ रहे है. इसके लिए भजनलाल सरकार लगातार ट्रांसफर और पदस्थापना कर रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार ने आईएएस अफसरों की एक और तबादला सूची देर रात को जारी हुई। इस तबादला सूची में 11 अफसरों के तबादले किए गए। इस तबादला सूची के जरिए राज्य सरकार ने 4 जिला कलेक्टर बदले हैं। दो आईएएस अफसर जिनका तबादला दो दिन पहले ही किया गया था।

4 जिलों में बदले कलेक्टर

पूर्ववर्ती सरकार की ओर से गठित 19 जिलों में 4 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। प्रमोटी आईएएस श्रुति भारद्वाज डीग जिले का कलेक्टर लगाया गया है जबकि हनुमान मल ढाका को दूदू जिला के कलेक्टर बनाया गया है। शरद मेहरा को नीम का थाना और अर्तिका शुक्ला को खैरथल तिजारा जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

Rajasthan 11 IAS Transfer List 2024 ये रही पूरी लिस्ट

1 सुषमा अरोड़ा प्रबंध निदेशक, राजस्थान सहकारिता डेयरी फैडरेशन लिमिटेड

2 इंद्रजीत सिंह आयुक्त एवं वरिष्ठ शासन सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, एमडी, राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड

3 नकाते शिवप्रसाद मदन प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) एवं आयुक्त, दिल्ली मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर

4 निक्य गौहैन संयुक्त शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्र विभाग

5 इकबाल खान आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुक्त खाद्य, सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय

6 श्रुति भारद्वाज जिला कलेक्टर डीग

7 संचिता विश्नोई सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग

8 नारायण सिंह प्रबंध निदेशक, राजफैड

9 हनुमान मल ढाका जिला कलेक्टर, दूदू

10 शरद मेहरा जिला कलेक्टर, नीम का थाना

11 अर्तिका शुक्ला जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा

Tags:    

Similar News