PNB ग्राहकों को बड़ा झटका, 1 सितम्बर से करने जा रहा बदलाव..
देश का सबसे बड़ा पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रहा है.
देश का सबसे बड़ा पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रहा है.बता दे कि पीएनबी सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को कम करने जा रहा है। नई ब्याज दरें एक सितंबर 2021 से लागू होंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से दी है. PNB ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 परसेंट से घटाकर 2.90 परसेंट करने का फैसला किया है.
पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार नई ब्याज दरें पीएनबी के मौजूदा और नए अकाउंट होल्डर्स के लिए भी लागू होंगी। इससे पहले देश के सबसे बड़ सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घटाने का फैसला किया था.
जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर हुआ था। इन दो बैंकों का 1 अप्रैल 2020 से पीएनबी में विलय हो चुका है।