पैरासिटामोल सहित 800 दवाइयों को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, करोड़ो लोगो को लग सकता है बड़ा झटका, पढ़िए

पैरासिटामोल सहित 800 दवाइयों को लेकर नई खबर सामने आई है.;

Update: 2022-03-26 08:20 GMT

Inflation, Essential Medicines, Price Hike: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और गैस सिलेंडर की बढ़ती महंगाई के बीच अब दवाओं को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ी है. अप्रैल महीने से पैरासिटामोल सहित 800 दवाइयों में सीधे 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. बढे हुए रेट में बुखार, हृदय रोग, हाई ब्‍लड प्रेशर, त्‍वचा रोग और एनीमिया सहित कई दवाएं है. रूस-यूक्रेन वार के कारण बढ़ रही महंगाई का असर अब दवाओं पर भी पड़ गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से पेनकिलर और एंटी बायोटिक जैसे दवाओं के लिए भी आपको ज्यादा दाम चुकाने होंगे. बता दे की थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में तेजी के चलते से ऐसा होने जा रहा है. 


ये हो रही थी मांग

कोरोना महामारी के बाद से फार्मा इंडस्‍ट्री दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की लगातार मांग कर रही थी. इसके बाद शेड्यूल ड्रग्‍स के लिए कीमतों में 10.7 प्रतिशत बढ़ोत्‍तरी की मंजूरी दी गई है. शेड्यूल ड्रग्‍स में आवश्‍यक दवाएं शामिल होती हैं और इनकी कीमतों पर नियंत्रण होता है. इनके दाम बगैर अनुमति नहीं बढ़ाए जा सकते.

Tags:    

Similar News