Bank Holidays List in November 2023: नवंबर में हैं कई सारे त्योहार, जानें कितने दिन नहीं होगा बैंक में काम

Bank Holidays List in November 2023: त्‍योहारी सीजन पूरे देश में चल रहा है. अक्टूबर के बाद नवंबर में दिवाली, भैयादूज और छठ जैसे बड़े त्‍योहार के चलते स्कूल, कॉलेज और बैंको में छुट्टी दी जा रही है.;

facebook
Update: 2023-10-28 08:13 GMT
Bank Holidays List in November 2023: नवंबर में हैं कई सारे त्योहार, जानें कितने दिन नहीं होगा बैंक में काम
  • whatsapp icon

Bank Holidays List in November 2023: त्‍योहारी सीजन पूरे देश में चल रहा है. अक्टूबर के बाद नवंबर में दिवाली, भैयादूज और छठ जैसे बड़े त्‍योहार के चलते स्कूल, कॉलेज और बैंको में छुट्टी दी जा रही है. नवंबर में बैंक लगभग 15 दिन तक बंद (Bank Holidays ) रहेंगे. बैंक जाने से पहले एक बार बैंक की छुट्टियों की लिस्ट में नजर जरूर डाल ले. 

RBI की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो गई है. नवंबर में 15 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. पूरे देश में किस किस दिन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. 

List of Holidays For November 2023

1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ : बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

5 नवंबर- रविवार की छुट्टी

10 नवंबर – गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली : कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

11 नवंबर- दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

12 नवंबर- रविवार का अवकाश.

13 नवंबर – गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली : अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.

14 नवंबर – दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा : अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.

15 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया : गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

19 नवंबर- रविवार की छुट्टी.

20 नवंबर- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.

23 नवंबर- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल : देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

25 नवंबर- चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

26 नवंबर- रविवार

27 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा : अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

30 नवंबर- कनकदास जयंती : बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे. 

Tags:    

Similar News