Bank Holidays List: 6 दिन लगातार बंद हैं बैंक

Bank Holidays List: धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा नवम्बर में मनाये जा रहे है.;

facebook
Update: 2023-11-07 16:58 GMT
Bank Holidays List: 6 दिन लगातार बंद हैं बैंक
  • whatsapp icon

Bank Holidays on Diwali: धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा नवम्बर में मनाये जा रहे है. बैंक से जुड़ा कोई काम आप करना चाहते है तो आपके लिए जरूरी खबर है. बताते चले की 10 तारीख से लेकर के 15 तारीख तक बैंकों में ताला बंद रहेगा. एक बार बैंक में जाने के पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर ले. 

Bank Holidays List on Diwali

>> 10 नवंबर - गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली की वजह से शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

>> 11 नवंबर - दूसरे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

>> 12 नवंबर - देशभर के बैंक रविवार की वजह से बंद रहेंगे.

>> 13 नवंबर - गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा.

>> 14 नवंबर - दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.

>> 15 नवंबर - भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.


Tags:    

Similar News