Bank Holidays: जल्दी से निपटा ले काम, इस सप्ताह 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक
कोरोना संक्रमण थमने के बाद बैंक की सर्विसेस फिर से शुरू हो गई है.
Bank Holidays: कोरोना संक्रमण थमने के बाद बैंक की सर्विसेस फिर से शुरू हो गई है. बैंक ने अब ग्राहकों के काम तेजी से करने शुरू कर दिया है. इस बीच अगस्त के महीने में लगभग 15 छुट्टिया थी. इस महीने त्योहारों से भरे दिन थे. बता दे की अगर आपके पास बैंक के कोई काम हो तो उसे जल्दी से निपटा ले क्योकि इस सप्ताह लगभग 4 दिन बैंक बंद रहेंगे.
बैंक के हिसाब से अब इस सप्ताह 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच आप अपने जरूरी काम निपटा ले. हालांकि बैंक ने साफ़ तौर पर कहा है की बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज (Online Banking Service) और एटीएम सर्विसेज (ATM Service) निरंतर चालू रहेगी.
जानकारी के मुताबिक RBI ने बताया की वो राज्य के कई अलग-अलग बैंको की अलग छुट्टियों की लिस्ट तैयार किया है. जरूरी नहीं है की हर राज्य में 4 दिन बैंक बंद रहे. RBI ने इस सप्ताह सिर्फ 4 छुट्टिया देने की घोषणा की है.
बंद रहेंगे बैंक (Bank band List)
1.) 28 अगस्त 2021 – चौथा शनिवार
2.) 29 अगस्त 2021 – रविवार
3.) 30 अगस्त 2021 – जन्माष्टमी / कृष्णा जयंती (अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक)
4.) 31 अगस्त 2021 – श्री कृष्ण जन्माष्टमी (हैदराबाद)