बेंगलुरू:स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वाड ने बच्चों को बाहर निकाल सर्चिंग की पर कुछ नहीं मिला
Bangalore: बेंगलुरु में ईमेल के जरिये आतंकियों ने 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद पूरे शहर में डर का माहौल है;
Bangalore: शुक्रवार को बेंगलुरु में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को आतंकियों द्वारा धमकी भरा ईमेल आया. उस ईमेल में नामजद 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ईमेल पढ़ने ही पुलिस-प्रशासन सन्न रह गया. तुरंत सभी स्कूलों में पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड पहुंच गया. बच्चों को स्कूल से बहार निकाला गया और घण्टों तलाशी ली गई. लेकिन किसी भी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला
पूरा मामला जानिए
बेंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा कि धमकी भरा मेल मिलते गई पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड की टीमें स्कूलों में तलाशी के लिए पहुंच गई थीं. बेंगलुरु एस्ट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ सुब्रमण्येश्वर राव का कहना है कि इस तरह के ईमेल सिर्फ अफवाह और फर्जी होते हैं. लेकिन हम इसे गम्बीरता से ले रहे हैं. स्कूलों की छानबीन पूरी हो गई है और पुलिस को वहां कोई बॉम्ब नहीं मिला है।
मेल किसने भेजा
पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर स्कूलों को बम से उड़ाने वाली धमकी भरा मेल किसने भेजा है. पुलिस IP अड्रेस को ट्रेस कर रही है और मेल भेजने का सोर्स पता कर उसकी पहचान पता लगाने का काम कर रही है
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जब पुलिस स्कूलों में सर्चिंग के लिए गई तब वहां परीक्षाएं चल रही थी. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया गया. और जब स्कूलों से किसी भी प्रकार के बम बरामद नहीं हुए तो वापस से परीक्षा शुरू कर दी गई.
मेल में क्या लिखा था
मेल में लिखा गया कि स्कूलों में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है. ध्यान दीजिये यह कोई मजाक नहीं है. तुम्हारे साथ-साथ हज़ारों ज़िंदगियां खतरे में हैं. तुरंत पुलिस को इसकी खबर दीजिये, देर न करें, अब सब कुछ आपके हाथों में है. मेल में दिल्ली पब्लिक स्कूल, वरथुर गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, महादेवापुरा न्यू एकेडमी स्कूल, मराठाहल्ली. सेंट विंसेंट पॉल स्कूल. इंडियन पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरा, एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल, इलेक्ट्रॉनिक सिटी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.