Ayushman Card New Rules November 2022: 16 नवंबर से लागू हुआ आयुष्मान कार्ड का नया नियम, अब 1.80 लाख से कम आय वालो का ही बनेगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड, फटाफट जाने
Ayushman Golden Card: आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.;
Ayushman Card New Rules: आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। हरियाणा में सीएम द्वारा 7 अप्रैल 2022 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अंत्योदय परिवार के लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का ऐलान किया गया था। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद अब 16 नवंबर से एक बार फिर आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हुई है। अब जानकारी मिल रही है कि जिस परिवार की वार्षिक आय 180000 हजार रुपए से कम है अब उन सभी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनेगा।
इलाज की सुविधा मुफ्त Ayushman Golden Card
आयुष्मान कार्ड धारक परिवार (Ayushman card holder family) का करीबन 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में सरकार द्वारा कराया जाता है। इसके लिए परिवार के लोगों को शासकीय और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलती है। यह बात अलग है कि प्राइवेट अस्पताल सरकार द्वारा चिन्हित किए गए हैं केवल उन्हीं अस्पतालों में ही आयुष्मान योजना का लाभ मिल पाएगा।
अब सरकार पीपीपी मैं जिसकी आय 180000 रुपए है उन्हें भी शामिल कर योजना का लाभ देने जा रही है। बताया गया है कि नारनौल तथा महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में 16 नवंबर से इसकी शुरुआत की गई। 2011 के जनगणना सर्वे के आधार पर इस योजना से करीब 81 प्रतिशत परिवारों को इसका लाभ दिया जा चुका है
जिले के 16 निजी अस्पतालों को आयुष्मान से जोड़ा गया है जिससे मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके।
सरकार का प्रयास है कि आने वाले दिनों में इस योजना का विस्तार किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार ने लोगों से पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहा है।