एमपी-छत्तीसगढ़ के यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 27 अगस्त तक निरस्त की 8 जोड़ी ट्रेनें, फटाफट से करें चेक

Indian Railways: बिलासपुर मण्डल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेने निरस्त की गईं हैं।;

Update: 2022-08-20 03:26 GMT

Indian Railways

Indian Railways Latest News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल (South East Central Railway, Bilaspur Division) के रायगड -झरसुगुड़ा रेल खण्ड (Raigad Jharsuguda rail section) पर चौथी रेल लाइन जोड़ने के लिए हिमगिर स्टेशन पर किये जा रहे प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ

Rani Kamlapati Santragachi Superfast Humsafar Express

गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2022 को तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Balsad Puri Express

गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2022 को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी- बलसाड़ एक्सप्रेस दिनांक 28.08.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Indore Puri Express

गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 23.08.2022 को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2022 'को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Puri Jodhpur Express

गाड़ी संख्या 20813 पुरी जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2022 को तथा गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Tags:    

Similar News