Amarnath Yatra: जम्‍मू आधार शिविर से लेकर बालतल और पहलगाम तक अमरनाथ यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित

Amarnath Yatra News: कश्‍मीर घाटी में प्रतिकूल मौसम के कारण आज लगातार दूसरे दिन भी बालतल और पहलगाम के रास्‍ते वार्षिक अमरनाथ यात्रा अस्‍थायी रूप से बंद रही। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा मार्गों पर मौसम की स्थिति में सुधार होने पर ही यात्रा फिर शुरू की जाएगी।

Update: 2023-07-09 06:45 GMT

मिली जानकारी के अनुसार नुनवां-पहलगाम यात्रा मार्ग पर चंदनवाडी, शेषनाग और महागुन शिखर तथा डोमाई - बालतल मार्ग पर सभी प्रमुख ठहराव बिंदुओं पर कल शाम से ही बारिश हो रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने यात्रियों के जम्‍मू से आगे बढने पर भी रोक लगा दी है। आज सुबह भगवती नगर आधार शिविर से यात्रियों के किसी भी जत्‍थे को रवाना होने की अनुमति नहीं दी गई। 

बता दें की इस बीच, पवित्र गुफा में बर्फानी बाबा के दर्शन के बाद तीन हजार तीन सौ पचास तीर्थ यात्री बालतल लौट आएं लेकिन जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण उन्‍हें मीर बाजार और काजीगुंड रोक दिया गया। इससे पहले, पहलगाम आधार शिविर पर भीड से बचने के लिए कल रामबन जिले में राष्‍ट्रीय राजमार्ग के निकट चंद्रकोट में चार हजार छह सौ यात्रियों को रोका गया था।

जम्मू कश्मीर में, जम्मू के संभागीय आयुक्त राकेश कुमार ने कल संबंधित उपायुक्तों की बैठक में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा को रोके जाने की स्थिति की समीक्षा की। आयुक्त ने कठुआ, सांबा, जम्मू, रामबन और उधमपुर में ठहराए गए यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित उपायुक्तों को यात्रियों के ठहरने के व्यवस्था का विस्तार करने और आश्रय स्थलों पर निर्बाध बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उपायुक्तों को यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का भी प्रबंध करने के लिए कहा गया।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में रामबन राष्ट्रीय राजमार्ग की मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा हुई और सड़क की सफाई के लिए जरूरी मजदूर और मशीनें जुटाने के भी निर्देश दिये। लगभग छह हजार अमरनाथ यात्रियों को चंद्रकोट, रामबन के यात्री निवास में ठहराया गया है। उधमपुर में छह सौ और जम्मू में छह हजार यात्री ठहरे हुए हैं। सांबा में 12 सौ और कठुआ जिले में 11 सौ यात्रियों की ठहरने की व्यवस्था की गई है।

Tags:    

Similar News